3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: सिर में दर्द होने पर अस्पताल पहुंची महिला, इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी तबीयत कफन में लिपटकर पहुंची घर

Gonda News: सिर दर्द और मामूली बुखार होने पर एक महिला को अस्पताल लाया गया। जहां पर इंजेक्शन लगते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

2 min read
Google source verification
Gonda

क्लीनिक के सामने हंगामा करते परिजन फोटो सोर्स पत्रिका

Gonda News: गोंडा में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि मेडिकल स्टोर के पीछे अवैध रूप से संचालित हो रही क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ा। परिवार के लोगों का आरोप है कि सिर में मामूली दर्द होने पर अस्पताल लाया गया था। जहां पर डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

Gonda News: गोंडा जिले में देर रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब इलाज के लिए आई 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रोली के रूप में हुई है। जो बुखार से पीड़ित थी। जानकारी के मुताबिक, वह शुक्रवार देर शाम गोंडा मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित जनता मेडिकल स्टोर पर इलाज कराने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर के अंदर ही डॉक्टर शोएब इकबाल अवैध तरीके से क्लिनिक चलाते हैं। वहीं मरीजों का इलाज करते हैं।

बुखार ठीक करने के नाम पर लगाया इंजेक्शन लगता ही बिगड़ी तबीयत

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर शोएब इकबाल ने बुखार ठीक करने के नाम पर रोली को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। रात करीब 10:30 बजे उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद महिला के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और मेडिकल स्टोर के अंदर व बाहर जमकर हंगामा करने लगे। मौके पर जुटी भीड़ ने आरोप लगाया कि अवैध तरीके से चल रहे इस क्लिनिक में बिना किसी मानक के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिससे बड़ी लापरवाही सामने आई है। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

पुलिस जांच में जुटी क्लीनिक की शुरू हुई जांच

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अवैध रूप से क्लिनिक चलाने के आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है। उधर, मृतका के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।