
Gonda accident: गोंडा जिले में शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार जीजा- साले को ठोकर मार दी। जिससे जीजा की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि साले की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार लेकर आई। जहां पर डॉक्टरों ने जीजा को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि साले की हालत काफी गंभीर है। उसे गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
Gonda accident: गोंडा जिले के कर्नलगंज- बहराइच मार्ग पर टिकौली गांव के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार जीजा-साले को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने थाना कटरा बाजार के गांव बैरमपुर पिपरी रावत के रहने वाले 25 वर्षीय सूरज गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल 24 वर्षीय करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकवार गांव के रहने वाले रोहित पुत्र मनीराम को प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सूरज की शादी आगामी 22 नवम्बर को घायल रोहित की बहन से होने वाली थी। जिसको लेकर होने वाले बहनोई के साथ साला रोहित कुछ दिन पूर्व खरीदी गई, बाइक से बाजार शादी का कार्ड और खरीददारी करने गये थे। घर वापस जाते समय टिकौली गाँव के पास दुर्घटना हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाल श्रीधर पाठक मय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने सूरज 25 वर्ष को मृत्यु घोषित कर दिया। वही रोहित को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीएम को कब्जे में लेकर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
09 Nov 2024 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
