9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda Accident: गोंडा- अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत

Gonda Accident: गोंडा- अयोध्या हाईवे पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार दादी पोते को पीछे से रौंद दिया। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2 min read
Google source verification
Gonda Accident

मृतक दादी पोते की फाइल फोटो

Gonda Accident: गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक युवक बाइक से अपनी दादी को लेकर जमुनिया बाग जा रहा था। गोंडा- अयोध्या हाईवे पर चिश्तीपुर गांव के पास अयोध्या की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

Gonda Accident: गोंडा जिले के देहात कोतवाली के गांव गोपियापुर के रहने वाले कुलदीप यादव 19 वर्ष अपनी दादी धनपता 62 वर्ष को बाइक पर बैठा करके अपने घर से देहात कोतवाली क्षेत्र के बाजार जमुनिया बाग जा रहा था। इसी दौरान फैजाबाद के तरफ से गोंडा जा रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने चिश्तीपुर गांव के पास रौंद दिया। जिससे कुलदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दुर्घटना में घायल हुई वृद्ध महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक कुलदीप के भाई ने बताया कि उसका भाई इंटर का छात्र था। दादी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर जमुनिया बाग घर का कुछ सामान खरीदने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल पर डीसीएम चढ़ा दिया।

मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ केस दर्ज

मृतक कुलदीप की मां कृष्ण मुरारी ने देहात कोतवाली पुलिस में अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसके लड़के कुलदीप व सास को तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए रौंद दिया। जिससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई है। सास धनपता को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:Bahraich Accident: रोडवेज बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में चालक की मौत, एक घायल

प्रभारी निरीक्षक बोले- अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ केस दर्ज

इस संबंध में देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के मां की तहरीर पर अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

गोंडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग