
स्वास्थ्य केंद्र पर जुटे लोग फोटो सोर्स पत्रिका
Gonda Accident: गोंडा जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। रिश्तेदारों के यहां दावत से लौट रहे एक युवक को तेज रफ्तार वाहन ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। इस हादसे के बाद पूरे गांव का माहौल ग़मगीन हो गया।
Gonda Accident: गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली के गांव कलेनिया के रहने वाले 23 वर्षीय मोनू तिवारी पुत्र शारदा तिवारी गुरुवार को अपने रिश्तेदारों के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात करीब नौ बजे वह पैदल ही घर लौट रहे थे। जैसे ही वे वीरपुर मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोनू सड़क पर गिरकर अचेत हो गए। खून से लथपथ हो गए।
हादसे के बाद राहगीरों ने घायल युवक को देखा तो तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और डायल-108 एम्बुलेंस की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर ले जाया गया। हालांकि, वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के दौरान मोनू को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी मनकापुर के फार्मासिस्ट संतोष वर्मा ने बताया कि युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। वहीं डॉ. रवीश की जांच में यह स्पष्ट हो गया कि हादसे के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो चुकी थी।
मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
12 Sept 2025 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
