2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda Crime: पांच दिनों से गायब युवक की निर्मम हत्या, बोरे में मिला सिर कटा शव, इलाके में फैली सनसनी

Gonda Crime: घर से 5 दिन पहले लापता हुए युवक का बोरे में सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जहां पर युवक का धड़ मिला है। वहां से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर उसका शव पाया गया है। युवक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

2 min read
Google source verification
Gonda Crime

घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़

Gonda Crime: गोंडा जिले के नगर कोतवाली के गांव दत्तनगर के रहने वाले हीरा सिंह का बेटा इंद्रभान उर्फ छोटू 25 वर्ष बीते 5 दिनों से लापता था। जिसकी सूचना मिश्रौलिया पुलिस चौकी पर गुमशुदगी दर्ज करने के लिए परिजनों ने सूचना दी थी। शनिवार को पांचवें दिन गांव से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर खैरी गांव के समीप गेहूं के खेत में बोरे में सिर कटा शव तथा वहां से कुछ दूरी पर नाई पुरवा के पास सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Gonda Crime: गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हीरा सिंह का बेटा इंद्रभान उर्फ छोटू घर से बीते 5 दिनों से लापता था। परिजनों के मुताबिक बेटे गायब होने की गुमशुदगी दर्ज करने के लिए उन्होंने नगर कोतवाली की मिश्रौलिया चौकी पर सूचना दी थी। शनिवार की शाम खैरी गांव के समीप गेहूं के खेत में बोरे में शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कपड़े से पहचान होने के बाद जहां पर धड़ मिला था। वहां से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर नाई पुरवा के पास युवक का सिर भी खेत में पड़ा मिला। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक शव देखने से ऐसा लग रहा था, कि युवक की चार दिन पहले हत्या कर शव को खेत में फेंका गया है। युवक की पहचान होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद था। अभी हाल में छूट कर आया है। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक अपने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें:Bahraich Accident: मोबाइल पर गाना लगाकर चलती बाइक में बना रहा था रील, सड़क पर गिरकर मौत

प्रभारी निरीक्षक बोले- पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिली है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।