
मृतका की फाइल फोटो
Gonda Crime: गोंडा जिले में नव विवाहिता की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। डेढ़ वर्ष पूर्व मृतका की शादी बलरामपुर जिले के श्री दत्त गंज सुर दयालपुर पुर के रहने वाले मोहम्मद नसीम के साथ हुई थी। शादी के बाद से नसीम अपने ससुराल में रहता था। रविवार की शाम मृतिका अचानक घर से गायब हो गई। देर रात उसका शव आम के बाद में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gonda Crime: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव बरेली में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसके गले पर किसी तेज धार वाले हथियार का गहरा जख्म हैं। उसकी मौत को लेकर पति संदेह के दायरे में है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बलरामपुर जिले के श्री दत्तगंज सुर दयालपुर के रहने वाले मोहम्मद नसीम की शादी डेढ़ वर्ष पहले इटियाथोक थाना के बरेली गांव में मोहर्रम अली की बेटी सकीना के साथ हुआ था। तब से वह अपने ससुराल में पत्नी के साथ रह रहा था। मृतका के परिजनों की मानें तो शादी के बाद से ही दोनों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। इसी कड़ी में रविवार शाम को सकीना और नसीम के बीच मोबाइल की बात को लेकर नोक झोंक भी हुई थी।
रविवार को सकीना अपने घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों के काफी तलाश करने पर वह नहीं मिली। लेकिन देर शाम घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित बाग में आम के पेड़ के नीचे सकीना का रक्त रंजित शव पड़ा था। उसके गले पर गहरा जख्म था। यह मंजर देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई।
सूचना पर पुलिस,फॉरेंसिक टीम और पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पुलिस ने गहनता से छानबीन किया। सकीना की मौत को लेकर पिता मोहर्रम अली और चाचा शहजाद ने अपने ही दामाद नसीम पर संदेह होने की बात कही है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज रावत का कहना है कि इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम लगाई गई है।
Updated on:
10 Mar 2025 05:49 pm
Published on:
10 Mar 2025 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
