
गोंडा मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर ले जाते
Gonda Crime: गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन और चुनावी रंजिश को लेकर गोली चलने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालात नाजुक होने पर सभी को गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को लखनऊ के हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। इसमें हीरालाल की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।
Gonda Crime: गोंडा जिले के परसपुर थाना के गांव बघईपुरवा में बृहस्पतिवार को चुनावी और जमीनी रंजिश को लेकर चली गोली में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों में हीरालाल पुत्र भगवती प्रसाद 45 वर्ष, कामिनी पुत्री हीरालाल 20 वर्ष, अन्नपूर्णा 22 वर्ष 2 वर्ष की मासूम अनन्या पुत्री रवि प्रकाश घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकसपुर ले जाया गया। वहां से डाक्टर ने सभी को गोंडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। परसपुर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
गोंडा जिला अस्पताल के इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र से चार लोग आए हैं। इनमें हीरालाल अन्नपूर्णा और कामिनी,अनन्या पुत्री रवि प्रकाश आए हैं। सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है। सर्जन ने भी आकर के देखा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इन सभी में हीरालाल गंभीर हैं। सभी को फायर के कुछ मेटल लगे हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Published on:
20 Feb 2025 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
