21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: डीएम का अवैध खनन पर कड़ा एक्शन, सुबह तड़के खुद संभाली कमान, कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ बालू भंडारण जब्त

Gonda News: डीएम के कड़े एक्शन के बाद खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। अवैध खनन को रोकने के लिए डीएम ने सोमवार की सुबह तड़के छापेमारी की खुद कमान संभाली। इस दौरान अवैध रूप से भंडारण किए गए बालू व परिवहन करती पाई गई ट्रैक्टर ट्राली को डीएम के निर्देश पर सीज कर दिया गया। जिससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।

2 min read
Google source verification
Gonda News

डीएम ने खुद पड़ी अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर ट्राली

Gonda News: जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुबह तड़के छापेमारी अभियान चलाया। खुद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस ऑपरेशन की अगुवाई की, जिसमें कई अवैध खनन गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ। डीएम के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं। जबकि एक गांव में 100 घनमीटर अवैध बालू का भंडारण पकड़ा गया।

Gonda News: डीएम के निर्देश पर एसडीम तरबगंज ने यह प्रवर्तन अभियान चलाया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जांच के दौरान पकड़ा गया। मौके पर मौजूद वाहन स्वामी राजकुमार और चालक मनोज कुमार से वैध खनन परिवहन पास मांगा गया। लेकिन वे दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में पाया गया कि इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में 5.72 घनमीटर बालू लोड था। इस वाहन को उमरीबेगमगंज में जब्त कर लिया गया।

प्रशासन की छापेमारी से मचा हड़कंप

प्रशासन की छापेमारी के दौरान प्रशासन ने ग्राम ऐली परसोली, तहसील तरबगंज में प्रधान मनिराम यादव के ठिकाने पर भी जांच की। वहां 100 घनमीटर अवैध रूप से संचित बालू पाया गया। ग्राम प्रधान ने सफाई दी। यह बालू गांव में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण के लिए लाया गया है। लेकिन वैध दस्तावेज न होने के कारण प्रशासन ने खनन विभाग को रिपोर्ट सौंपने और आवश्यक जांच के निर्देश दिए।

कई ट्रैक्टर ट्राली किए गए जप्त

अवैध बालू खनन अभियान में प्रशासन ने एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहन संख्या UP 43 T 2460 को भी पकड़ा। इस वाहन में लगभग 30 घनमीटर बालू लोड था। लेकिन चालक अनिल कुमार निवासी सुभागपुर, थाना कौड़िया के पास वैध अभिवहन पास नहीं था। इसके अलावा, जांच के दौरान राहुल सिंह निवासी अनभुला, भाग नकंवा भी अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। प्रशासन ने इन सभी के खिलाफ खनिज नियमावली 2021 के नियम 72(1) तथा खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 एवं 21 के तहत कार्रवाई की। पकड़े गए सभी वाहनों को जब्त कर उमरीबेगमगंज में जिलाधिकारी की निगरानी में रखा गया है। अब ये वाहन अदालत के आदेश तक प्रशासन की अभिरक्षा में रहेंगे।

यह भी पढ़ें:Transforming Reel: डीएम की नई पहल ट्रांसफॉर्मिंग रील प्रतियोगिता, युवाओं के लिए खास मौका, 90 हज़ार तक मिलेगा नगद पुरस्कार

डीएम बोली अवैध खनन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट संदेश दिया कि जिले में अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के औचक निरीक्षण और छापेमारी अभियान जारी रहेंगे। ताकि खनन माफियाओं पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। जांच से जुड़ी संपूर्ण रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी गई है। ताकि विधिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध खनन पर नजर रखी जाए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।