28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनेजर ने हेराफेरी कर हड़पे 11.95 लाख, खुली पोल मचा हड़कंप

मैनेजर ने हेराफेरी कर 11.95 लाख रुपए हड़प लिए शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
Gonda manager committed fraud

थाना परसपुर जनपद गोंडा

मैनेजर ने हेराफेरी कर 11.95 लाख रुपये हड़प लिये। उसके बाद आरोपी नौकरी छोड़कर फरार हो गया। पेट्रोल पंप मालिक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जालसाजी धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

गोंडा जिले के परसपुर थाना के कस्बा बसंतपुर स्थित शिवादीप आटो फ्यूल सेन्टर के मैनेजर ने अमानत में खयानत करते हुए 11.95 लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पंप मालिक ने जब अभिलेखों की जांच पड़ताल की तो मैनेजर को करतूत की पोल खुल गई। पोल खुलते ही मैनेजर मौका पाकर भाग निकला। पीडित पंप मालिक ने आरोपी मैनेजर को खिलाफ थाने में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस मामले की गहनता से छानबीन करते हुए आरोपी मैनेजर की तलाश में जुटी है। तरबगंज थाना क्षेत्र के भिखारीपुर कला गांव के रहने वाले श्याम सुन्दर सिंह सेवानिवृत्त सैनिक हैं।

यह भी पढ़े: Video: विद्युत विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर को दबंग ने 57 सेकंड तक लात घुसो से जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

परसपुर-कर्नलगंज मार्ग पर बसंतपुर शिवादीप आटो फ्यूल सेन्टर के नाम से उनका पेट्रोल पंप है। स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होने पंप की जिम्मेदारी अपने रिश्तेदार अजय सिंह निवासी चौहानपुरवा लिलोई कलां थाना उमरी बेगमगंज को सौंप रखी है। अजय सिंह चौहान का कहना है कि उन्होंने बसंतपुर आटा थाना परसपुर निवासी राधेश्याम प्रजापति को पंप पर सेल्स मैनेजर के रूप में नियुक्त किया था। पूरे पंप के हिसाब किताब की जिम्मेदारी उसी के पास थी। इस दौरान उसने अभिलेखों में हेरफेर करते हुए 11.95 लाख रुपये का गबन कर लिया। जब उन्होने अभिलेखों की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मैनेजर राधेश्याम ने अक्टूबर 2022 से अब तक 11.95 लाख रुपये का हेरफेर किया है। जब इस संबंध में उन्होने राधेश्याम से पूछताछ की तो उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए उन्हें पूरी धनराशि का चेक दे दिया। अजय का कहना है कि जब उन्होने बैंक में चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया। इस दौरान मौका पाकर मैनेजर राधेश्याम भाग निकला। मामले में अजय सिंह ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी है। थाना प्रभारी शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।