
शौर्य भवन का शिलान्यास करते जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज
राम जन्मभूमि आंदोलन में अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले कोठारी बंधुओं स्मृति में बनने वाला शौर्य भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें दो सत्संग भवन बनाए जाएंगे जिसमें 24 घंटे रामचरितमानस का पाठ होगा। 200 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन में संत महात्माओं और देश उद्योगपतियों के सहयोग से इस भवन का निर्माण कराया जाएगा।
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना के गांव महेशपुर में अयोध्या के समीप श्रीराम मंदिर के निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले कोठारी बंधुओं की स्मृति में एक शौर्य भवन का निर्माण हो रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से एक लाख वर्ग फीट की जमीन खरीदी गई है। जो भवन में समाजसेवियों के सामूहिक योगदान से बना है। और यह एक धर्मशाला की भावना को दर्शाता है। इस शौर्य भवन का शिलान्यास जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने शुक्रवार को किया। जिसमें देश के नामी हस्तियां भी उपस्थित हुई। भवन का निर्माण संत महंत और उद्योगपतियों के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें राम कोठारी और शरद कोठारी की स्मृतियों को संजोने का उद्देश्य है।
दो सत्संग भवन बनेंगे 24 घंटे होगा रामचरितमानस का पाठ
शौर्य भवन में दो बड़े सत्संग भवन बनाए जा रहे हैं। जहां प्रतिदिन 24 घंटे प्रभु श्रीराम का भजन और श्रीरामचरित मानस का पाठ होगा। भवन की दीवारों पर कोठारी बंधुओं के जीवनकाल से जुड़ीं यादों का चित्रण होगा। जो इस पवित्र स्थल को अद्वितीय बनाएगा। धर्मशाला में आधुनिक सुविधाएं होंगीं। जिसमें 400 एसी और नॉन-एसी कमरें शामिल होंगे। वीआईपी के लिए विशेष कक्षें बनेंगीं।और दो भोजनालय ताकि दानदाताओं के सहयोग से सतत भंडारा चल सके। साथ ही एक लाख पुस्तकों की क्षमता वाला पुस्तकालय भी होगा। उद्योगपतियों जैसे राजश्री बिड़ला, हरिमोहन बांगड़, राधाकिशन दम्मानी, सत्यनारायण नुवाल, देवकिशन झंवर, वंशीलाल राठी, रामपाल सोनी का विशेष सहयोग इस महत्वपूर्ण परियोजना को संभालने में मदद करेगा।
Published on:
09 Dec 2023 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
