28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन में कोरोना ने मचाई तबाही तो भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ गई सख्ती, यूपी के इन जिलों में सबसे बड़ा खतरा

चीन में तबाही मचा रहे कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाई जाएगी।

2 min read
Google source verification
Covid-19

Corona

चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ-7 को लेकर हाहाकार मचा है। ऐसे में नेपाल से सटे जनपदों में बॉर्डर पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद भारतीय सीमा में प्रवेश दिया जाएगा। चीनी नागरिक बड़ी संख्या में नेपाल आते हैं। जिससे नेपाल में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

बेरोकटोक आते नेपाली नागरिक

नेपाल से यूपी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक आते हैं। ठंडी के सीजन में ऊनी कपड़े बेचने के लिए इनकी संख्या में और बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसे में नेपाल बॉर्डर से सटे जनपदों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

शासन ने विदेशी नागरिकों की जांच के सख्त निर्देश दिए हैं। लेकिन अभी तक नेपाल से आने वाले नागरिकों की बॉर्डर पर जांच नहीं हो पा रही है। यह हाल तब है जब केंद्र सरकार संक्रमण के खतरों को देखते हुए तैयारी में जुटी है। देशभर में स्वास्थ्य कर्मी पूर्वाभ्यास कर रहे हैं।

देवीपाटन मंडल के तीन जनपद नेपाल सीमा से सटे

देवीपाटन मंडल के तीन जनपद बहराइच, बलरामपुर, और श्रावस्ती नेपाल की सीमा से सटे हैं। हजारों की संख्या में प्रतिदिन नेपाली नागरिक बॉर्डर पार कर इन जिलों में आते हैं। ऐसे में नेपाल से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन नेपाली नागरिकों की कोई जांच भी नहीं की जा रही है। वर्तमान समय में चीन कोरोना संक्रमण का सर्वाधिक दंश झेल रहा है। चीन के नागरिक काफी संख्या में पड़ोसी देश नेपाल आते हैं। नेपाल को चीन द्वारा समय-समय पर आर्थिक मदद दी जाती है। इसके साथ विकास कार्यों में मदद के अलावा व्यापारिक गतिविधियों को भी अंजाम दिया जाता है।

अपर निदेशक स्वास्थ्य बोले

एडी स्वास्थ्य अनिल मिश्रा ने बताया कि नेपाल सीमा पर स्वास्थ्य टीम की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंडल के तीन जनपद नेपाल सीमा से सटे हैं। इन जनपदों के सीएमओ को विदेशी नागरिकों की थर्मल स्कैनिंग के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध मरीजों की जांच भी कराई जाए। इसके लिए आज सभी मंडल के सीएमओ की बैठक बुलाई गई है।