3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: सरयू नदी में भैंसों को नहलाने गए किसान को खींच ले गया मगरमच्छ, नहीं लगा कोई पता परिजन रो-रो कर बेहाल

Gonda News: सरयू नदी में भैंसों को नहलाने गए किसान को गहरे पानी मगरमच्छ खींच ले गया। भाई शोर मचता रहा। अब तक किसान का कोई पता नहीं चल सका है। परिजन रो रो कर बेहाल हैं।

2 min read
Google source verification
Gonda News

किसान मुन्ना यादव

Gonda News: सरयू नदी में भैंसों को नहलाने गए किसान को गहरे पानी में मगरमच्छ खींच ले गया। किसान के भाई समेत आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन उन्हेंकोई सफलता हाथ नहीं लगी। निराश होकर सभी लोग घर लौट आए उसके बाद गांव से तमाम लोग घटनास्थल पर गए लेकिन किसान का कोई पता नहीं चल सका। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक पल में परिवार में कोहराम मच गया।

Gonda News: गोंडा जिले के सनौली मोहम्मदपुर गांव के बेचन पुरवा के रहने वाले किसान मुन्ना यादव 58 वर्ष गर्मी अत्यधिक पड़ने के कारण सरयू नदी में भैंसों को नहलाने के लिए ले गए थे। इसी दौरान मगरमच्छ उन्हें गहरे पानी में खींच ले गया। मुन्ना का अभी तक कोई पता नहीं चल सका। बेचन पुरवा के रहने वाले शत्रुघन यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद एक बजे भीषण गर्मी के चलते बड़े भाई मुन्ना यादव के साथ अपनी-अपनी भैंसें लेकर सरयू नदी में नहलाने गए थे। इस दौरान मुन्ना यादव को मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया। वहां मौजूद शत्रोहन समेत अन्य लोगों ने शोर मचाया। बचाने की कोशिश की मगर मगरमच्छ से मुन्ना को बचा नहीं सके। शोर-सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने मुन्ना यादव की तलाश शुरू की। मगर कुछ पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें:Gonda News: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली तीन गिरफ्तार, चोरी के दौरान युवक की थी हत्या

प्रभारी निरीक्षक बोले- गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही

प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि सूचना पर नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह व लेखपाल रामेश्वर तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे थे। जांच में नदी की रेत पर मगरमच्छ के पंजे के निशान मिले हैं। ऐसे में घटनास्थल पर मगरमच्छ की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में भाई की तहरीर पर इत्तेफाकिया दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है। स्थानीय गोतोखोरों की मदद से तलाश की जा रही है।