20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News: डीएम का भ्रष्टाचार के मामले में ताबड़तोड़ एक्शन, 11 लेखपालों पर गिरी गाज, ऐसे किया खेल

Gonda news: डीएम नेहा शर्मा का भ्रष्टाचार के मामले में ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इस बार एक साथ 11 लेखपालों पर कार्रवाई होने से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा गया है।

2 min read
Google source verification
Gonda News

डीएम नेहा शर्मा

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चयन प्रक्रिया में गलत आय और निवास प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में 11 लेखपाल फंस गए हैं। इनके खिलाफ डीएम ने विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इनमें कुछ ऐसे लेखपाल हैं। जिनका प्रमोशन हो गया है। और वह गैर जनपद में वर्तमान समय में कार्यरत हैं।

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चयन के दौरान गलत आय एवं निवास प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए 11 लेखपालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जांच में कुल 12 प्रकरण सामने आए। जिनमें संबंधित लेखपालों की संलिप्तता प्रमाणित हुई है।

डीएम ने कार्रवाई पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश एडीएम वित्त एवं राजस्व को दिया

डीएम ने इस मामले में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। जिससे कार्रवाई की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखी जा सके। समन्वित बाल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 17 आंगनबाड़ी परियोजनाओं में कुल 231 पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू की गई। जिला प्रशासन ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य से संभावित चयन परिणामों को सूचना पट्ट पर सार्वजनिक किया गया। जिससे आमजन की आपत्तियाँ प्राप्त की जा सकें। इन आपत्तियों की गंभीरता से जाँच कर, संबंधित दस्तावेजों का स्थलीय सत्यापन कराया गया।

किस तहसील में कितने प्रमाण पत्र

आय और निवास प्रमाण पत्र जाँच के दौरान सदर तहसील से 6, मनकापुर से 1, तरबगंज से 3 और करनैलगंज से 2 मामलों में लेखपालों द्वारा गलत प्रमाण पत्र जारी करने की पुष्टि हुई। इन दस्तावेजों के माध्यम से चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया गया था। डीएम ने स्पष्ट किया है कि ऐसी लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इस प्रकार की अनियमितता में संलिप्त पाया गया। तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:Gonda News: गोंडा में 7.20 करोड़ की लागत से बनेगा जीआईसी, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

इन लेखपाल और राजस्व निरीक्षक, और लेखपाल पर कार्रवाई के निर्देश

  1. अभिजीत कुमार – तैनाती: अनंतपुर
  2. राम बहादुर यादव – पदोन्नत राजस्व निरीक्षक, वर्तमान में हरदोई में प्रशिक्षणरत; दोषी प्रकरण: 2
  3. हिमांशु कुमार – तैनाती: गिलौली
  4. संगीता गौड़ – तैनाती: गोविंद पारा
  5. प्रवीण कुमार – तैनाती: बनवरिया
  6. ज्ञान प्रकाश मिश्रा – वर्तमान पद: राजस्व निरीक्षक, खिरौरा मोहन, तहसील सदर
  7. पवन कुमार तिवारी – तैनाती: रामापुर
  8. दीपक त्रिपाठी – तैनाती: वजीरगंज
  9. मनोज चौबे – तैनाती: दुर्जनपुर डिक्सिर
  10. प्रभात कुमार – तैनाती: निंदूरा, करनैलगंज
  11. रामनाथ – वर्तमान में राजस्व निरीक्षक, तहसील उतरौला, जनपद बलरामपुर