Gonda news: डीएम ने जिले के सभी एक्स-रे संचालकों एवं एक्स-रे टेक्नीशियन के साथ बैठक कर यह अपील किया है कि आप सभी लोग एक सहयोग के रूप में जिले के कम से कम 25 से 30 टीवी मरीजों का प्रतिदिन नि:शुल्क एक्स-रे जरूर करें। यदि वह मरीज बीमारी से ग्रसित है। तो उसकी सूचना सीएमओ कार्यालय जिला अस्पताल को जरूर दें। इसके साथ ही मरीज के मोबाइल पर उसका अपडेट जरूर भेज दें। उन्होंने सभी लोगों को यह भी अवगत कराया है कि जिन-जिन लोगों के द्वारा टीवी के मरीजों को गोद लिया गया है। वह सभी लोग टीवी के मरीजों को पोषण पोटली समय से जरूर दें।
जिले के शत प्रतिशत मरीजों को गोद लिया जाए
गोंडा के एक्सरे एवं पब्लिक पार्टनर के साथ बैठक कर सभी टीवी मरीजों के एक्सरे होने के संबंध में उनको अवगत कराया गया कि जिले के टीवी मरीजों को शतप्रतिशत गोद लिया जाय। साथ ही उनके उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाय। इसके साथ ही टीवी मरीजों के एक्सरे कर उनको इस बीमारी से मुक्त कराया जाय। मरीज को बीमारी तथा उपचार के संबंध में जागरूक किया जाए
डीएम ने कहा कि इस बीमारी तथा उपचार के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाय। ताकि लोगों को टीवी की बीमारी से पूरी तरह से मुक्त कराया जा सके। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि टीवी के मरीजों को उपचार तथा दवा का बराबर सेवन करने के संबंध में भी उनको जागरूक किया जाय।