scriptGonda News: डीएम की नई पहल अब प्राइवेट एक्स-रे संचालक भी टीबी मरीजों का करेंगे नि:शुल्क एक्स-रे | Patrika News
गोंडा

Gonda News: डीएम की नई पहल अब प्राइवेट एक्स-रे संचालक भी टीबी मरीजों का करेंगे नि:शुल्क एक्स-रे

Gonda News: डीएम ने टीवी मुक्त भारत सौ दिवसीय अभियान को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की है। अब प्राइवेट एक्स-रे संचालक भी टीबी मरीजों का निशुल्क एक्स-रे करेंगे।

गोंडाMar 05, 2025 / 06:53 am

Mahendra Tiwari

Gonda News

टीवी मुक्त अभियान को लेकर प्राइवेट एक्स-रे संचालकों के साथ बैठक करती डीएम

Gonda news: गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के X-RAY प्राइवेट एवं पब्लिक पार्टनर के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी एक्स-रे संचालकों एवं एक्स-रे टेक्निशियन को टीवी मरीजों का नि:शुल्क एक्स-रे के निर्देश दिये है।
Gonda news: डीएम ने जिले के सभी एक्स-रे संचालकों एवं एक्स-रे टेक्नीशियन के साथ बैठक कर यह अपील किया है कि आप सभी लोग एक सहयोग के रूप में जिले के कम से कम 25 से 30 टीवी मरीजों का प्रतिदिन नि:शुल्क एक्स-रे जरूर करें। यदि वह मरीज बीमारी से ग्रसित है। तो उसकी सूचना सीएमओ कार्यालय जिला अस्पताल को जरूर दें। इसके साथ ही मरीज के मोबाइल पर उसका अपडेट जरूर भेज दें। उन्होंने सभी लोगों को यह भी अवगत कराया है कि जिन-जिन लोगों के द्वारा टीवी के मरीजों को गोद लिया गया है। वह सभी लोग टीवी के मरीजों को पोषण पोटली समय से जरूर दें।

जिले के शत प्रतिशत मरीजों को गोद लिया जाए

गोंडा के एक्सरे एवं पब्लिक पार्टनर के साथ बैठक कर सभी टीवी मरीजों के एक्सरे होने के संबंध में उनको अवगत कराया गया कि जिले के टीवी मरीजों को शतप्रतिशत गोद लिया जाय। साथ ही उनके उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाय। इसके साथ ही टीवी मरीजों के एक्सरे कर उनको इस बीमारी से मुक्त कराया जाय।
यह भी पढ़ें

Excise Department: होली से पहले सरकार का बड़ा फैसला, अब यहां नहीं खुल सकेंगी शराब की दुकाने

मरीज को बीमारी तथा उपचार के संबंध में जागरूक किया जाए

डीएम ने कहा कि इस बीमारी तथा उपचार के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाय। ताकि लोगों को टीवी की बीमारी से पूरी तरह से मुक्त कराया जा सके। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि टीवी के मरीजों को उपचार तथा दवा का बराबर सेवन करने के संबंध में भी उनको जागरूक किया जाय।

Hindi News / Gonda / Gonda News: डीएम की नई पहल अब प्राइवेट एक्स-रे संचालक भी टीबी मरीजों का करेंगे नि:शुल्क एक्स-रे

ट्रेंडिंग वीडियो