
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय गोंडा
Gonda News: शिक्षकों के परस्पर तबादले के मामले में आवेदन का सत्यापन न करने करने वाले प्रदेश के गोंडा बहराइच बलरामपुर सहित 26 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। विभाग ने सत्यापन न करने पर कड़ा रुख अपनाया है। आवेदन का सत्यापन होने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए आदेश जारी होगा।
Gonda News: बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए चल रही परस्पर तबादले की प्रक्रिया में सूचना लेने वाले 26 जिलों के बीएसए को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। शत- प्रतिशत आवेदन का सत्यापन होने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए आदेश जारी होगा। शिक्षकों के परस्पर तबादले के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हुई तो अब कई जिलों में बीएसए द्वारा आवेदनों का सत्यापन कराकर जिला कमेटी की बैठक में इसकी संस्तुति नहीं कराई गई। इसकी वजह से एक बार फिर से सत्यापन की तिथि बढ़ाई गई है।
इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, संभल महाराजगंज कानपुर नगर जौनपुर हाथरस फतेहपुर आगरा उन्नाव शामली संत कबीर नगर इटावा चंदौली बस्ती औरैया मुरादाबाद मथुरा मैनपुरी महोबा मिर्जापुर वाराणसी अंबेडकर नगर सुल्तानपुर रायबरेली जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया कि सत्यापन की तिथि 13 में निर्धारित की गई थी। लेकिन आप द्वारा समय से सत्यापन नहीं किया गया। माना जा रहा है कि संबंधित बीएससी द्वारा सत्यापन न किए जाने का उचित कारण ना बताए जाने पर कई लोगों पर कार्यवाई हो सकती है।
गोंडा जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सत्यापन की तिथि बढ़कर 16 मई तक कर दी गई थी। हमारे यहां दोनों जगह को मिलाकर करीब 1500 आवेदन थे। जिसके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर कल शाम को ही निदेशालय भेज दिया गया है।
Updated on:
17 May 2025 03:35 pm
Published on:
17 May 2025 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
