
पुलिस हिरासत में पकड़े गए युवक फोटो सोर्स विभाग
सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून कभी-कभी भारी पड़ सकता है। गोंडा जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया है। जब दो युवकों ने थाने के अंदर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। मजाक-मस्ती में बनाई गई यह रील उन्हीं पर भारी पड़ गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गोंडा के नवाबगंज थाने से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कोल्हमपुर चौकी के पश्चिम पुरवा खडौंवा गांव के रहने वाले आशीष चौहान पुत्र श्यामचंद और चेतन भारती पुत्र हनुमान प्रसाद किसी काम से थाने आए थे। काम निपटाने के बाद लौटते समय दोनों ने मजाक में थाने के अंदर ही रील बनाने की योजना बनाई। बताया जाता है कि इस रील में उन्होंने एक भोजपुरी गाने की पंक्तियों का इस्तेमाल किया। जिसमें जेल और बेल का जिक्र था। यह वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। रील सोशल मीडिया पर आते ही पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में पहुंची। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों युवकों को हिरासत में लिया और मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट से दोनों को जेल भेज दिया गया।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की होड़ में इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकतें न केवल कानून का उल्लंघन हैं। बल्कि संबंधित व्यक्ति को गंभीर नतीजों का सामना करना पड़ सकता है।
Published on:
28 Sept 2025 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
