3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: घर में बहू आने की तैयारी चल रही थी दबंगों ने बेटे को पीट-पीट कर मार डाला, मां होश आने पर कहती है मेरे बेटे को कोई लौटा दो

Gonda News: खेत में मवेशी चरने के बहाने फोन करके बुलाया। उसके बाद युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। दिसंबर में शादी हुई थी। मार्च में गौना आने की घर में तैयारी चल रही थी। घर मे मां रोते-रोते बेसुध हो जाती है। होश आने पर सिर्फ एक ही बात मेरे बेटे को कोई लौटा दे। निर्मम हत्या की यह घटना आपके रोंगटे खड़ा कर देगी।

2 min read
Google source verification
Gonda News

रोते बिलखते परिजन

Gonda News: गोंडा जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक युवक को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घर पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां रोते-रोते बेसुध हो जाती है। होश आने पर सिर्फ एक ही बात कहती है। मेरे बेटे को कोई लौटा दे। युवक की दिसंबर माह में शादी हुई थी। मार्च में गौना आने की घर में तैयारी चल रही थी। इसी बीच हत्या हो जाने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Gonda News: गोंडा जिले के देहात कोतवाली के गांव पिपरी के रहने वाले पवन तिवारी 22 वर्ष की गांव के ही कुछ लोगों ने पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। दबंगों ने पहले फोन करके युवक को खेत में मवेशी चरने की झूठी सूचना दी। जब वह खेत में मवेशी देखने गया तो पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने उसे लाठी डंडे व धारदार हथियार से पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया। परिवार के लोग युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज शुरू होते ही युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पवन की मौत के बाद आरोपी गांव के आसपास ही घूमते नजर आए। लेकिन पुलिस लापरवाह बनी रही। हालांकि, पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार की दोपहर बाद हुआ दाह संस्कार

परिजन के साथ भारी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते रहे। मंगलवार दोपहर तक मान मनौवल का दौर चला। सुबह करीब 11 बजे सीओ आनंद कुमार राय दोबारा पहुंचे। परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद परिजन मान गए। फिर अंतिम संस्कार हुआ।

यह भी पढ़ें:Bulandshahr accident: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा अल्टो कार नहर में गिरी एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

कोतवाल बोले पीएम रिपोर्ट आने के बाद ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो एक नजीर बनेगी

कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में बाबूराम के बेटे भोले व संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में टीमें लगी हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धारा बढ़ाई गई है। ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो नजीर बनेगी।