Gonda News: गोंडा जिले में रविवार की आधी रात से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी तो कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसी दौरान सोमवार को तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Gonda News: गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के दत्त नगर बिसेन गांव का रहने वाला कुणाल शर्मा 18 वर्ष सोमवार की सुबह घर के बाहर लगे नल पर मंजन कर रहा था। इसी दौरान तेज मेघ गर्जन के साथ नल के पास में लगे पताका पर आकाशीय बिजली गिरी। उस समय वह नल चला रहा था। अचानक उसकी चपेट में आने से वहीं पर गिरकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं देहात कोतवाली क्षेत्र के काजीदेवर गांव के सैदवापुर के रहने वाले रामदेव यादव 45 वर्ष सोमवार की सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये उनकी भी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
डीएम नेहा शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से सदर तहसील में दो लोगों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीडित परिवारों को आपदा प्रबंधन कोष से सहायता देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
डीएम ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए प्रशासन लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है। समय समय पर चेतावनी भी जारी की जाती है। इस तरीके की घटना पर अंकुश लगे इसके लिए लोगों को जागरुक करने का प्रसास किया जा रहा है।
Published on:
16 Jun 2025 03:33 pm