2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेट यूनिवर्सिटी की जमीन तय करेंगे शासन से नामित अधिकारी, गोंडा-बलरामपुर में फिर घमासान

स्टेट यूनिवर्सिटी को लेकर दो जिलों के बीच घमासान मचा है। इसी बीच बलरामपुर में जमीन क्रय के लिए अधिकारी नामित हो हो गए हैं। वही यूनिवर्सिटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल है। आईए जानते हैं, सब कुछ

2 min read
Google source verification
स्टेट यूनिवर्सिटी की जमीन का निरीक्षण करते डीएम बलरामपुर

स्टेट यूनिवर्सिटी की जमीन का निरीक्षण करते डीएम बलरामपुर

स्टेट यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर बलरामपुर में एक बार फिर तेजी आ गई है। डीएम ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। भूमि क्रय के लिए शासन स्तर से अधिकारी नामित हुए हैं। डीएम ने नामित अधिकारी को शासन से जल्द भेजने का अनुरोध किया है। प्रस्तावित स्थल में पड़ने वाले पेड़ पौधे और कुछ मकान का मूल्यांकन कराया जा रहा है।

बलरामपुर में स्टेट यूनिवर्सिटी बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। इसके लिए डीएम लगातार शासन से पत्राचार करते रहे। बुधवार को डीएम अरविन्द सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विश्व विद्यालय निर्माण के लिए स्वीकृत तहसील सदर के ग्राम कोयलरा में स्थलीय निरीक्षण किया तथा प्रस्तावित निर्माण कार्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित एडीएम वित्त राजस्व प्रदीप कुमार और एसडीएम सदर राजेन्द्र बहादुर से भूमि के बारे में नक्शे के माध्यम से जानकारी ली। बताया गया कि विश्व विद्यालय निर्माण के लिए चिन्हित 20.3620 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र में मुआवजे के लिए पेड़-पौधों का भी मूल्यांकन किया गया है। इसके साथ ही चिन्हित क्षेत्र में चार व्यक्तियों के मकान आ रहे हैं। जिन्हें प्रतिपूर्ति देने के लिए धनराशि को बजट मांगपत्र में शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि भूमि क्रय के लिए शासन से बजट की अनुमति प्राप्त हो गई। भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ हो जाएगा।

जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय को लेकर श्रृंखलाबद्ध पत्राचार करने के साथ ही किसी भी संशय की स्थिति में शासन स्तर पर फॉलोअप करके निस्तारण कराने का कार्य किया गया है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्रय के लिए चिन्हित भूमि का भ्रमण कर जायजा लिया। नक्शे के माध्यम से समझा और समस्त प्रस्तावों के बारे में विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर आगे की रणनीति भी तय की गई है। जिलाधिकारी नेे बताया कि विश्वविद्यालय बलरामपुर में ही बनेगा। इसके लिए समस्त कार्यवाहियां पूर्ण हैं।

स्टेट यूनिवर्सिटी की जमीन क्रय करने के लिए नामित हुए अधिकारी

स्टेट यूनिवर्सिटी की जमीन खरीदने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने अनुसचिव को नामित भी कर दिया गया है। भूमि क्रय का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो इसके लिए डीएम ने शासन से अनुरोध किया है कि नामित अधिकारी को शीघ्र फील्ड में भेजा जाए जिससे भूमि क्रय का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो और निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने के लिए अग्रिम कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि मां पाटेश्वरी राज्य विश्व विद्यालय फुलवरिया बाई पास और प्रस्तावित रिंग रोड के मध्य बनेगा जिससे बेहतर कनेक्टिविटी के साथ गोण्डा, बहराइच व श्रावस्ती के विद्यार्थियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।