1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु के दंपत्ति लावारिस बच्ची के बने मां-बाप लिया गोद, अब मिलेगी प्यार की थपकिया जाने कैसे

गोंडा चार माह पूर्व झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची को मां बाप की गोद मिल गई है। गैर प्रांत के एक फौजी दंपत्ति ने शुक्रवार को मुख्यालय पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस बच्ची को गोद ले लिया है। इस मासूम बच्ची को अब प्यार की थपकीया मिलने का सहारा बन गया है। बच्ची को गोद लेने के बाद दंपत्ति काफी खुश नजर दिखे।

2 min read
Google source verification
ol.jpeg


मां-बाप के प्यार से वंचित लावारिस 3 माह 7 दिन की अबोध बच्ची सुन्दरी को शुक्रवार को मां-बाप का साया मिल गया। जिला बाल संरक्षण इकाई के सार्थक प्रयासों सेे तमिलनाडु प्रांत के तिरूतपुर जनपद के फौजी दम्पति ने सुन्दरी को गोद ले लिया। तमिलनाडु प्रान्त निवासी मध्य प्रदेश के जनपद भोपाल में भारतीय सेना मेें तैनात फौजी टी0 बाबू व उनकी पत्नी सुबवती ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बच्ची को गोद ले लिया।इस मासूम बच्ची को अब प्यार की थपकीया मिलने का सहारा बन गया है। बच्ची को गोद लेने के बाद दंपत्ति काफी खुश नजर दिखे।

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कलेक्ट्रेट में बतौर अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण इकाई बच्ची को अपने हाथों से सौंपा। इस सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी ने बताया कि यह बच्ची सितम्बर महीने में जनपद के खरगूपुर थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में पाई गई थी जिसे बाल संरक्षण समिति द्वारा बाल संरक्षण इकाई में देखभाल के लिए संरक्षित कराया गया था। उन्होंने कानून प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए बच्ची को सौंपा गया है। जिलाधिकारी ने इस अवसर दर फौजी दम्पति को नेक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि वे इस बच्ची की अच्छे से देखभाल करने के साथ ही उसे पढ़ा लिखाकर एक योग्य नागरिक बनाने का काम करेगें। फौजी दम्पत्ति द्वारा जिलाधिकारी का धन्यवाद व्यक्त किया गया। कहां की इस प्यारी बिटिया को कभी यह एहसास नहीं होगा। कि वह लावारिस मिली थी। वह उसका पालन पोषण कर उसे एक अच्छा नागरिक बनाएंगे। उन्होंने बाल संरक्षण समिति के पदाधिकारियों को भी बधाई देते हुए कहा इन्हीं के माध्यम से हम यहां तक पहुंचे हैं। तथा इस बिटिया को लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, सदस्य उपेन्द्र श्रीवास्तव, दत्तक ग्रहण अभिकरण की स्टाफ आंचल गुप्ता, निरीक्षक प्रदीप जायसवाल तथा मनोज उपाध्याय उपस्थित रहे।