23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में महिला कांस्टेबल से हैवानियत का मामला; ADG रेलवे ने किया जांच, रेलवे के हिस्ट्रीशिटरों पर टिकी निगाहें

Gonda News: सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही के साथ हुई घटना की तेजी से जांच हो रही है। न्यायालय के संज्ञान में लेने के बाद पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के बड़े अधिकारियों ने मनकापुर से लेकर अयोध्या तक रेलवे की पावर ट्राली से निरीक्षण किया था। इसके बाद आज रेलवे के एडीजी ने सिविल पुलिस के साथ घटना से जुड़े पूरे मामले की जानकारी लिया।

2 min read
Google source verification
मनकापुर स्टेशन पर जांच करते रेलवे के एडीजी

मनकापुर स्टेशन पर जांच करते रेलवे के एडीजी

Gonda News: महिला सिपाही के साथ सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हुई घटना को लेकर रेलवे के एडीजी ने मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल किया। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज का बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है। घटना के दिन स्टेशन पर रहे वेंडर से भी अलग-अलग पूछताछ की गई।

मुख्य आरक्षी के साथ सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हुई घटना की जांच करने एडीजी रेलवे जय नरायन सिंह ने मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंच कर जांच पड़ताल किया। इस दौरान जीआरपी के पुलिस अधीक्षक गोरखपुर अवधेश सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने मनकापुर स्टेशन जीआरपी चौकी पर बैठकर मातहतो से जानकारी लिया। अधिकारियों ने क्षेत्र के सभी अपराधियों के बारे में चौकी प्रभारी हरिनाथ से जानकारी लिया। अपर पुलिस महानिदेशक जयनारायन सिंह को मातहतो ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन के सभी बेन्डरों को बुलाकर बारी-बारी से पूछताछ की गयी है। रेलवे स्टेशन पर घटना के दिन आने जाने वाले रेल यात्रियो के कुछ सीसी फुटेज की पहचान कराते हुए प्रत्येक बेन्डरो के नाम पते मोबाइल नम्बर नोट किये गये हैं। वही घटना की तिथि 30 अगस्त 2023 के दिन उनकी मौजूदगी के बारे में जानकारियां ली गयी हैं। रेलवे के चिन्हित सूचीबद्ध रेलवे में अपराध करने वाले 46 हिस्ट्रीशीटर,106 चोर,7 जहर खुरान गिरोह के सदस्य 8 लुटेरो के बारे में पूछताछ की जा रही है। उन सभी से घटना के दिन कहा थे। क्या कर रहे थे। उनकी सारी गति विधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए है। अपर पुलिस महानिदेशक के स्टेशन पहुचने की जानकारी होने पर सिविल पुलिस की सीओ मनकापुर नवीना शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनकापुर सुधीर कुमार सिंह, एस आई अमित सिंह,एस आई शंशाक मौर्य भी रेलवे स्टेशन पर स्थिति जीआरपी चौकी पर पहुँचे।

रेलवे के ADG ने सिविल पुलिस के साथ बैठक कर घटना के खुलासे को लेकर किया मंथन

एडीजी ने सिविल पुलिस अधिकारियों में मनकापुर के क्षेत्राधिकार कोतवाल के साथ बैठक कर घटना के खुलासे को लेकर सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह से कहा कि जीआरपी पुलिस की सीमा स्टेशन से कुछ ही दूरी तक ही है। उसके बाद आपके कोतवाली पुलिस का क्षेत्र लगता है। आप सब लोग मिलकर टीम भावना से कार्य करे। तथा कोई जानकारी मिलने पर तुरंत उसे हमलोगों से साझा करें। इस मौके पर मनकापुर अतिरिक्त प्रभारी निरक्षक अरुण कुमार राय,कस्बा चौकी प्रभारी अंकित सिंह,जीआरपी गोन्डा प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, जीआरपी गाजीपुर निरीक्षक अखिलेश मिश्र , आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रामपाल सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।