
अयोध्या भगवान राम की धरती है। विश्व के मानचित्र पर अयोध्या की एक अपनी पहचान है। अयोध्या से एकदम सटा गोंडा जनपद है। अयोध्या में निवेश के लिए जमीन न मिलने पर निवेशकों का रुख अब गोंडा की तरफ हो गया है।
सरयू तट से सटे नवाबगंज कस्बा के आस-पास के गांव में निवेशकों को अपार संभावनाएं दिखी हैं। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। देश दुनिया के लोग भगवान राम का दर्शन और मंदिर देखने के लिए आ रहे हैं।
ऐसे में पर्यटकों को रहने के लिए अयोध्या में उचित प्रबंध नहीं दिख रहे हैं। अयोध्या के होटल और रेस्टोरेंट मेला पर्व को छोड़ दिया जाए, तो आम दिनों में हाउसफुल चल रहे हैं।
राम मंदिर निर्माण से गोंडा में निवेश और रोजगार के बढ़े अवसर
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने से जिले में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़े हैं। सरयू के किनारे बसे नवाबगंज कस्बा और सरयू तट के तीरे बस से 23 गांव में उद्योग की स्थापना से गांव वालों में काफी खुशी का माहौल है।
चार फाइव स्टार होटल और एथेनॉल प्लांट की होगी स्थापना
गोंडा में निवेशकों की तरफ से जो प्रस्ताव मिले हैं। उनमें 4 फाइव स्टार होटल के साथ-साथ एक एथेनॉल प्लांट भी शामिल है। इनमें तीन होटल की स्थापना नवाबगंज क्षेत्र में होनी है। इसके अलावा खाद्य प्रसंस्करण कृषि और दवा उद्योग के भी प्रस्ताव मिले हैं। प्रदेश स्तर पर संपन्न हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जिले का दबदबा रहेगा। इसके पीछे वजह यह है कि जनपद को 300 करोड़ का लक्ष्य मिला था। जिसके सापेक्ष 48 सौ करोड़ का निवेश हुआ है।
अयोध्या में नहीं मिली जमीन
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण होने से निवेशक आस-पास के गांव में उद्योग लगाने के इच्छुक थे। लेकिन इन्वेस्टर्स समिट के दौरान गांव में भ्रमण किया वहां पर जमीन नहीं मिल सकी। यही वजह है कि अयोध्या के समीप नवाबगंज ब्लाक के गांव में उन्हें निवेश की अपार संभावनाएं दिखी। यह स्थल भी सरयू तट से जुड़ा है।
गोंडा में हुआ इन्वेस्टर समिट का आयोजन
जिला पंचायत सभागार में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद उद्यमियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना।
देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त ने बताया कि कुल 123 प्रस्ताव आए हैं। जिसमें 111 प्रस्ताव हस्ताक्षरित किए गए है। यहां पर निवेश होने से 14 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि निवेशकों को सारी सुविधाएं दी जाएंगी। यहां पर उद्योग लगने से रोजगार के लिए बाहर जा रहे, युवाओं का पलायन भी रुकेगा।
Published on:
10 Feb 2023 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
