1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोंडा

वीडियो : PM आवास योजना 2023, गोंडा में 17 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री और 750 को मुख्यमंत्री आवास का मिलेगा लाभ

PM आवास योजना 2023 : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत चयनित कुछ लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया।

Google source verification

PM आवास योजना 2023 : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत चयनित कुछ लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया।

गोंडा जिले के एक निजी संस्थान के परिसर में पांच विकास खंडों के करीब 25 सौ लाभार्थियों को पीएम आवास का स्वीकृति पत्र दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह ने किया। इस दौरान राजगीर मिस्त्री को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के नेतृत्व में देश दिन प्रतिदिन विकास की नई पटकथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि गोंडा जिले को वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 17 हजार प्रधानमंत्री और 750 मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। आज 5 ब्लॉक के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया है। एक सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि वर्ष 2021- 22 में प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य 48 हजार करोड़ का था। इस बार बढ़ाकर 79 हजार करोड़ मोदी जी ने कर दिया है।