28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री कुसुम योजना अंतर्गत किसानों को अनुदान पर मिलेगा सोलर पंप, जल्द करें आवेदन उठाएं लाभ

PM Kusum Yojana प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान अभियान के तहत किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान पर 2 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए किसानों को विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

2 min read
Google source verification
img-20220623-wa0010.jpg

केंद्र की मोदी सरकार किसानों कि आए दुना करने के लिए करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सोलर पंप से सिंचाई करने पर किसानों को एक तरफ जहां महंगी डीजल से मुक्ति मिलेगी वही बिजली आने जाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस योजना के तहत प्रदेश के गोंडा जनपद को 145 सोलर पंप का लक्ष्य मिला है। जिसमें 2 हॉर्स पावर के 60 तथा 3 हॉर्स पावर के 42 व 5 हॉर्स पावर के 33 तथा 10 हॉर्स पावर के दो सोलर पंप का अलग-अलग लक्ष्य आवंटित किया गया। किसानों को 2 हॉर्स पावर डीसी सोलर पंप की लागत 147131 रुपए है। जिसमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मिलाकर 88278 अनुदान दिया जाएगा। जबकि 58853 रुपए किसानों को अंशदान के रूप में जमा करना होगा। इसी तरह 2 हॉर्स पावर एसी सोलर पंप का मूल्य 147927 है। इसमें 88756 सरकार अनुदान देगी। किसान को 59171 अंशदान के रूप में देना होगा। 3 हॉर्स पावर डीसी सोलर पंप का मूल्य 194516 जिसमें केंद्र व राज्य सरकार मिलाकर 116710 अनुदान मिलेगा तथा 77806 रुपए किसानों को अंशदान के रूप में देना होगा। जबकि 3 हॉर्स पावर एसी सोलर पंप का मूल्य 193460 रुपए हैं। इसमें सरकार द्वारा अनुदान के रूप में 116076 रुपए दिया जाएगा तथा किसान को अंशदान के रूप में 77384 देना होगा। इसके अतिरिक्त 5 हॉर्स पावर एसी सोलर पंप का मूल्य 273137 इसमें 163882 अनुदान तथा 1092 55 किसान को अंशदान के रूप में देना होगा। 7.5 हॉर्स पावर एसी पंप का मूल्य 372126 है। जिसमें 223276 रुपए सरकार अनुदान देगी। किसान को अंशदान के रूप में 148850 रुपए देना होगा। 10 हॉर्स पावर एसी पंप का मूल्य 464304 है। इसमें 2785 82 अनुदान मिलेगा तथा 185722 किसानों को अंशदान देना होगा। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक कृषि शैलेंद्र कुमार शाही ने बताया कि जिले को कुल मिलाकर 145 सोलर पंप का लक्ष्य मिला है। इसमें किसानों को कृषि विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पंप का आवंटन किया जाएगा। बहुत जल्द ही जिस पोर्टल पर ऑनलाइन करना है। वह खुलेगा जब तक लक्ष्य नहीं पूरा होगा तब तक पोर्टल खुला रहेगा। इच्छुक किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।