
RO-ARO पेपर लीक मामले में आयोग ने कैंडिडेट से मांगें पेपर के स्क्रीनशॉट. (सांकेतिक फोटो)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आरओ-एआरओ (RO-ARO) पेपर लीक मामले में परीक्षार्थियों से सबूत के तौर पर पेपर के स्क्रीनशॉट और अन्य सबूत मांगे हैं। इसके लिए आयोग ने एक ईमेल आईडी भी जारी किया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर आयोग ने जांच शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO) की संपन्न हुई परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर आयोग ने जांच शुरू कर दी है। लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी के उप सचिव ने परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से सबूत के तौर पर पेपर के स्क्रीनशॉट और अन्य सबूत ईमेल आईडी जारी कर मांगे हैं। यदि किसी कैंडिडेट के पास ऐसे सबूत हैं। तो वह आयोग के ईमेल आईडी पर उसे भेज सकता है।
RO-ARO परीक्षा में पेपर लीक को लेकर आयोग ने जारी किया ईमेल आईडी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 11 फरवरी को प्रदेश भर में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 334 पदों और एआरओ के 77 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें पेपर लीक को लेकर सोशल मीडिया पर कथित आरोप लगने लगे थे। मामले में आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए जांच शुरू कर दिया है। अभ्यार्थियों से सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट और सुबत मांगे हैं. इन सबूतों को अभ्यर्थियों से इकट्ठा करने के लिए roaro2023info@gmail.com ईमेल भी जारी किया है। इसके लिए आयोग ने एसटीएफ से भी जांच करने का अनुरोध किया है। बीते दिनों परीक्षार्थियों ने इसको लेकर कई जिलों में परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रदर्शन भी किया था।
Published on:
17 Feb 2024 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
