
डीएम नेहा शर्मा
जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला होने के बाद गोंडा प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। जिले से मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी रैंक के दो अफसर को जम्मू भेजा जा रहा है। डीएम नेहा शर्मा ने हमले में घायल श्रद्धालुओं के परिजनों से बातचीत कर उन्हें मदद का पूरा भरोसा दिलाया। डीएम ने बताया कि आतंकी हमले में घायल सभी श्रद्धालु खतरे से बाहर है। इन सभी का इलाज जम्मू के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
जम्मू में आतंकी हमले के शिकार हुए गोंडा के छपिया थानाध्यक्ष एसडीएम और तहसीलदार मनकापुर को छपिया के भिखारीपुर और मनकापुर भेजा गया है। हमने बताया कि परिजनों से हमने फोन पर बातचीत किया है। दो अफसर को जम्मू भेजा जा रहा है। बता दें कि गोंडा के 7 लोगों के साथ कानपुर के जवाहरनगर निवासी दिनेश कुमार गुप्ता भी वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गये थे। छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखारीपुर के देवी प्रसाद गुप्ता रिश्ते में उनके बहनोई हैं। दिनेश को मिलाकर कुल आठ लोगों का समूह था। सात लोगों को जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दिनेश गुप्ता का इलाज कटरा स्थित राजकीय चिकित्सालय में हो रहा है। मनकापुर तहसील क्षेत्र के भिखारीपुर गांव निवासी देवी प्रसाद गुप्ता, नीलम गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, पलक गुप्ता, वजीरगंज थाना क्षेत्र के खिरिया मझगंवा निवासी राजेश गुप्ता व बिट्टन गुप्ता और गायत्रीनगर मनकापुर निवासी दीपक कुमार राय का इलाज जम्मू में चल रहा है।
Updated on:
10 Jun 2024 04:16 pm
Published on:
10 Jun 2024 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
