
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
UP assembly by-election 2024 : यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने भले ही अभी अपना कार्यक्रम घोषित नहीं किया है। लेकिन योगी सरकार चुनाव को फतह करने के लिए पूरी रणनीति बनाने में जुट गई है। लगभग सभी दलों ने उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी अपने हिस्से की 5 सीट पर कब्जा बरकरार रखने के साथ 10 सीट अपने खाते में डालने के हर संभव प्रयास शुरू कर दिए। उपचुनाव की कमान सीएम योगी खुद सभालेंगे।
UP assembly by-election: यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्री विधायकों और सहयोगी दलों के साथ एक बैठक किया। इस बैठक में उपचुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा हुई। इसके बाद विधानसभा की 10 सीटों के लिए 16 मंत्रियों की एक टीम का गठन कर सभी को अपनी- अपनी सीटों पर जीत दर्ज करने की जिम्मेदारी दी गई है। मंत्रियों की टीम के अलावा कुछ अन्य सहयोगी दलों के मंत्रियों को भी उपचुनाव जीतने की जिम्मेदारी सौपी गई है। इसके अलावा भाजपा संगठन के पदाधिकारी भी उपचुनाव में लगाए गए हैं। 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए आयोग ने भले ही कार्यक्रम घोषित नहीं किया है। फिर भी सभी दल अपने-अपने स्तर से सीटों पर जीत दर्ज करने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। वहीं, भाजपा भी इन 10 में से अपने हिस्से की पांच सीटों पर कब्जा बरकरार रखने के साथ ही शेष पांच सीटों को भी जीतने की रणनीति बनाई है। उप चुनाव की कमान खुद मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में लिया है। उन्होंने सभी 10 सीटों पर 16 मंत्रियों की टीम तैनात कर जीत पक्की करने की जिम्मेदारी दी गई है।
करहल से जयवीर सिंह, मिल्कीपुर से सूर्य प्रताप शाही, कटेहरी से स्वतंत्र देव सिंह, सीसामऊ- सुरेश खन्ना व संजय निषाद, फूलपुर- दयाशंकर सिंह व राकेश सचानमझवां-अनिल राजभर, ग़ाज़ियाबाद सदर- सुनील शर्मा,मीरापुर- अनिल कुमार व सोमेन्द्र तोमर, खैर- लक्ष्मी नारायण चौधरी, कुंदरकी- धर्मपाल सिंह व जेपीएस राठौर
Published on:
02 Jul 2024 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
