
Up Board Result 2023 : बहराइच हाईस्कूल में अश्विनी और इंटरमीडिएट में अर्चिता ने मेरिट में बनाया स्थान
यूपी बोर्ड की ओर से मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। बोर्ड से जारी किए गए परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में आरएमएल हाईस्कूल मेहराबाद के छात्र अश्विनी वर्मा और इंटरमीडिएट में बाल शिक्षा निकेतन की छात्रा अर्चिता यज्ञसैनी ने जिले में टॉप किया। आयोग द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम को देखकर छात्र और छात्राएं खुशी से उछल पड़ी। जिले के अधिकतर विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। दोपहर डेढ़ बजे परीक्षा परिणाम जारी होते ही छात्र और छात्राएं अपना परिणाम देखने के लिए साइबर कैफे, मोबाइल और नजदीकी लोकवाणी केंद्र का सहारा लिया। परीक्षा परिणाम देखते ही पास होने की खुशी में सभी उछल पड़े। हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में अश्वनी वर्मा ने 96.67 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया। जबकि दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से अवंतिका सिंह, रिया यादव संयुक्त रूप से रहीं। वहीं शिवांश, दिव्यांश, आकाश और रूपेश गुप्ता संयुक्त रूप से जिले में तीसरे स्थान पर रहे। हाई स्कूल में ही आकृति पाठक को चौथा और देवेश को पांचवा स्थान मिला।
इंटर में अर्चिता यज्ञ सैनी को मिला पहला स्थान
इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में बाल शिक्षा निकेतन की अर्चिता यज्ञ सैनी को पहला स्थान मिला है। उन्होंने जिले में 95. 60% अंक हासिल कर जिला टाप किया। जबकि आंचल कुमारी, खुशी मदेशिया, ईर्तिका फातिमा और सचिन गौतम संयुक्त रूप से जिले में दूसरे स्थान पर रहे। सुबह श्रीवास्तव बाल शिक्षा निकेतन को तीसरा, आकांक्षा मिश्रा को चौथा और अदिति श्रीवास्तव को पांचवा स्थान मिला। परीक्षा परिणाम जारी होने पर संबंधित स्कूलों में शिक्षकों ने छात्रों के साथ मिठाई खिलाते हुए हर्ष जताया वहीं माता-पिता और बहनों ने परीक्षा में सफल हुए अपने बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को पड़ोसी भी बधाई देते रहे।
फैक्ट फाइल
हाई स्कूल में कुल छात्र संख्या 38644
बालक छात्र संख्या 21934
बालिका छात्र संख्या 16710
इंटर मीडिएट में कुल छात्र संख्या 28454
बालक वर्ग 16797
बालिका छात्र संख्या 11957
बीते वर्ष की संख्या
वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम एक नजर में
हाई स्कूल में पंजीकृत छात्र 32868
उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 24433
उत्तीर्ण छात्रों की प्रतिशत 86.48 प्रतिशत
इंटर में पंजीकृत छात्रों की संख्या 22752
उपस्थित छात्रों की संख्या 20370
उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 84.35 प्रतिशत
Published on:
25 Apr 2023 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
