1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP IAS tarnsfer: योगी सरकार ने 11 आईएएस अफसर का किया तबादला, अयोध्या समेत पांच जिले के बदले गए डीएम

UP IAS tarnsfer: योगी सरकार ने 11 आईएएस अफसरो का देर रात तबादला कर दिया है। जिसमें अयोध्या समेत पांच जिले के डीएम बदले गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
up news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

UP IAS tarnsfer: यूपी में प्रशासनिक फेर बदल की तबादला एक्सप्रेस दौड़ रही है। सरकार ने शनिवार की देर रात 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें अयोध्या, बदायूं, सोनभद्र, देवरिया, औरैया, में नए जिलाधिकारी की तैनाती हुई है।

UP IAS tarnsfer: सरकार ने शनिवार की देर रात 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें प्रतीक्षारत चल रही निधि श्रीवास्तव को बदायूं का डीएम बनाया गया है। जबकि बदायूं के डीएम मनोज कुमार को शिक्षा चयन आयोग प्रयागराज का सचिव बनाया गया है। सोनभद्र के डीएम चंद्र विजय सिंह को अयोध्या का डीएम बनाया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की सीईओ दिव्या मित्तल को देवरिया का डीएम बनाया गया है। देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह को उनके स्थान पर ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में भेजा गया है।

राज्यपाल के विशेष सचिव बद्री नाथ सिंह को सोनभद्र और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को औरैया का डीएम बनाया गया है। औरैया की डीएम नेहा प्रकाश को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई है। अयोध्या के डीएम नितीश कुमार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और इन्वेस्ट यूपी के एसीईओ प्रथमेश कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज देवी शरण उपाध्याय को वेटिंग में रखा गया है।