
डीएम नेहा शर्मा फोटो सोर्स सूचना विभाग
UP News: गोंडा जिले की डीएम नेहा शर्मा ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दुकानदारों की सैंपलिंग रिपोर्ट आने पर उसे सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने जिले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता तथा मिलावट की रोकथाम के साथ औषधियों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता नियंत्रण एवं जन-जागरूकता संबंधी बिंदुओं पर गहनता से मंथन किया।
UP news: डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि आमजन को शुद्ध व गुणवत्तायुक्त खाद्य एवं औषधि उत्पाद उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए संबंधित विभाग नियमित जांच अभियान चलाएं। दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया कि होटल, मिठाई की दुकानों, किराना दुकानों, डेयरियों व अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों की नियमित रूप से सैंपलिंग कराई जाए। रिपोर्ट को समयबद्ध तरीके से प्रयोगशालाओं में भेजा जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों को लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से दुकान में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
औषधि निरीक्षक को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि नकली, अवैध व एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जाए। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस की समीक्षा करने तथा नियमों के अनुसार कार्य कर रहे स्टोरों की सूची अपडेट करने को भी कहा। इसके साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए विद्यालयों, ग्राम सभाओं तथा शहरी क्षेत्रों में जागरूकता शिविरों एवं कार्यशालाओं के आयोजन का भी प्रस्ताव पारित किया गया। कहा कि स्वस्थ समाज की नींव शुद्ध खाद्य एवं औषधियों पर निर्भर करती है। अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
Published on:
02 Jul 2025 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
