
बारिश की सांकेतिक फोटो
UP Rains: मौसम विभाग ने मार्च के पहले दिन से ही बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आज पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार की रात में गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई है। आईएमडी के मुताबिक पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, अयोध्या, श्रावस्ती सहित पूर्वी यूपी के करीब 23 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Up Rains: फरवरी माह में बारिश नहीं हुई तापमान के बढ़ने से गेहूं के उत्पादन पर भी असर पड़ने की संभावना है। वही मार्च के लगते ही मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। आईएमडी ने यूपी में एक और तीन मार्च को तेज हवाओं के साथ तूफानी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे में यूपी में मौसम के दो रंग देखने को मिल सकते हैं। पूर्वी यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश तो पश्चिमी यूपी में मेघ गर्जन के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर ओले पड़ने के लिए ऑरेंज अलर्ट आईएमडी ने जारी किया है। शुक्रवार की सुबह आसमान में बादल छाए हुए हैं। धूप नहीं निकली है।
Aja ka mausum 1 March: IMD के अनुसार शनिवार को पश्चिम यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और रामपुर में बारिश और ओलावृष्टि के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, बस्ती, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जबकि पश्चिमी यूपी के आगरा, मेरठ, सहारनपुर, मथुरा, बरेली, पीलीभीत, बुलंदशहर, सहित आसपास के इलाकों में बारिश होने की प्रबल संभावना है।
उत्तर प्रदेश के तापमान की बात करें तो को उत्तर प्रदेश का आगरा सबसे गर्म शहर रहा यहां पर अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इस तरह यूपी में अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अलीगढ़ 23.8 और न्यूनतम 13.6 डिग्री सेल्सियस अयोध्या 27 जबकि न्यूनतम 12.2 डिग्री सेल्सियस आजमगढ़ 29.6 और न्यूनतम 12.5 बहराइच 28.6 और 12.2 बलिया 26 और 10.5 न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया।
नोट यह आंकड़े गुरुवार के हैं
Published on:
01 Mar 2025 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
