
मानसून एक्टिव तस्वीर सोशल मीडिया
UP Rains: कड़ाके की धूप बादलों की आवाजाही के बीच बीते एक सप्ताह से पूर्वी यूपी के जिलों में बारिश न होने से एक बार फिर से तापमान बढ़ गया है। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। गुरुवार की सुबह तड़के गोंडा सहित आसपास के जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने से उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज सुबह ताजा अपडेट जारी करते हुए। पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश आंधी तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यूपी में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार की सुबह ताजा अपडेट जारी करते हुए कल से पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में बारिश आंधी तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती है। 26 जुलाई से मानसून के उग्र होने की संभावना है। इस दौरान पूरब से लेकर पश्चिम तक भारी बारिश होने की उम्मीद है। बारिश का यह सिलसिला दो दिनों तक नॉनस्टॉप जारी रह सकता है। दिन में कड़ाके की धूप निकलने से तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को यूपी में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 27 जुलाई से लगातार दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।
Published on:
25 Jul 2024 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
