
,,
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षित किया जाना है। संपूर्ण रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के लिए देश की विभिन्न सौर ऊर्जा कंपनियों में नौकरी के रास्ते खुल जाएंगे। हालांकि नौकरी करने की कोई बाध्यता नहीं है। अभ्यर्थी चाहे तो खुद का रोजगार भी कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए
परियोजना अधिकारी यूपीनेडा ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल से आई०टी०आई०इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थियों को 45 दिवसीय पूर्ण आवासीय एवं निःशुल्क सूर्य मित्र प्रशिक्षण दिये जाने की योजना संचालित है। संतोषजनक रूप से उक्त 45 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रशिक्षुकों को देश की विभिन्न सौर ऊर्जा कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं तथा प्रशिक्षणार्थी अपना स्वरोजगार भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदकों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षण हेतु प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रशिक्षणार्थी, मोबाइल/ व्हाट्सएप नं०- 8004949089 एवं ईमेल- chinhat@rediffmail.com पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 06 बैच निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक बैच में 27 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन युवाओं को वहां पर रहकर प्रशिक्षण लेना होगा। प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क होगा। इस तरह 6 बैच मिलाकर 162 युवाओं को प्रशिक्षण देने की कार्य योजना बनाई गई है। जून 2022 माह से शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जाएगा।
ऐसे में जल्दी आवेदन करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण का मौका मिलेगा।
Published on:
09 Jun 2022 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
