30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather update : यूपी में मानसून की गाड़ी पर लगा ब्रेक, अब सिर्फ 24 घंटे इन जिलों में बरसेंगे बदरा

weather update : यूपी में मानसून की गाड़ी पर ब्रेक लग गया है। अब सिर्फ 24 घंटे इन जिलों में बादल टूट कर बरसेंगे। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच सहित 23 जिलों में कुछ घंटे बाद मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। अपने जिले का ताजा अपडेट जानने के लिए एक क्लिक में पढ़े पूरी खबर  

2 min read
Google source verification
img-20230723-wa0005.jpg

सांकेतिक फोटो

weather update : imd भारतीय मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए यूपी के 23 जिलों में 24 घंटे लगातार अति भारी बारिश के साथ तूफान और कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है। मौसम विभाग का हाई अलर्ट जारी होने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो गया है। कई जिलों के डीएम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर आईएमडी की चेतावनी जारी कर लोगों को बारिश के दौरान बेवजह घर से ना निकलने की सलाह दी है। मानसून की गाड़ी पर ब्रेक लग गया है। इन जिलों में 24 घंटे बारिश के बाद आसमान साफ हो जाने की उम्मीद है।

weather update : भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वांचल के जिलों में आज से भीषण बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। गोंडा- बहराइच सहित पूर्वी यूपी के कई जिलों में शुक्रवार दोपहर बाद से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। मौसम एकदम सुहाना हो गया है। दोपहर बाद शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी तक नॉनस्टॉप जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी करते हुए पूर्वी यूपी के 23 जिलों में 24 घंटे बादल टूट कर बरसेंगे। इन जिलों में तूफानी बारिश के साथ साथ आंधी और वज्रपात गिरने की चेतावनी जारी किया है। अगस्त माह बीतने के करार पर है। अभी तक गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती सहित आसपास के कई जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। लेकिन इन 24 घंटों में बारिश के सारे रिकॉर्ड टूट जाने की संभावना है। इन 24 घंटे के बाद मानसून की विदाई होने वाली है। तापमान में वृद्धि होने से एक बार फिर उमस भरी गर्मी लोगों को सताएगी। 24 घंटे बाद अगले चार दिनों तक फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है।

weather update : इन जिलों में कुछ घंटे बाद 24 घंटे लगातार भारी बारिश का अनुमान

देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज,

आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर,बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती,

अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुलतानपुर, अमेठी, बाराबंकी,

चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी