
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले की जांच पूरी होने वाली है। दिल्ली पुलिस की एसआईटी बृजभूषण के खिलाफ दर्ज दो मामलों की जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते कोर्ट को सौंप सकती है। एक समाचार एजेंसी ने इसके बारे में जानकारी दी है।
एजेंसी के अनुसार, अब तक की जांच में एसआईटी 180 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इनमें एक नाबालिग पहलवान है, जिसकी शिकायत पर सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है। इस मामले में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में पहलवान बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पहलवान 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित करने पर सहमत
इसी मामले में पहलवानों ने बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान आश्वासन मिलने पर पहलवान 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित करने पर सहमत हो गए। अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि बृजभूषण के खिलाफ चल रही जांच तब तक पूरी कर ली जाएगी और इस महीने के आखिर तक भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव करा लिए जाएंगे।
एजेंसी के अनुुसार, बृजभूषण के खिलाफ दर्ज दोनों मामलों की जांच में अब तक इकठ्ठा किए गए सभी सबूतों को अगले सप्ताह कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसआईटी ने 180 लोगों से की पूछताछ
न्यूज एंजेसी के अनुसार, SIT ने अब तक मामले में 180 लोगों से सवाल जवाब किए हैं। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ताओं, गवाहों, सिंह के सहयोगियों, कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों समेत 180 लोगों से एसआईटी ने अब तक पूछताछ की है।
बृजभूषण पर दो एफआईआर
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं। पहली प्राथमिकी नाबालिग पहलवान के आरोपों से संबंधित है। इसमें पॉक्सो अधिनियम की धारा लगाई गई है। वहीं, दूसरी शील भंग करने से संबंधित है। एफआईआर में यौन उत्पीड़न, बैड टच और सेक्सुअल फेवर, पीछा करना और धमकाने समेत कई आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि बृजभूषण सिंह से पुलिस अब तक दो बार पूछताछ कर चुकी है। दोनों ही मौकों पर उन्होंने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि उन्हें फंसाया जा रहा है।
Published on:
08 Jun 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
