29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wrestlers Protest: आखिर क्यों नहीं हो रही भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी? दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण के खिलाफ दिल्ली पुलिस को अभी तक कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

2 min read
Google source verification
brij_bhushan_sharan_singh_2.jpg

Brij bhushan sharan singh

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कुछ महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। दिल्ली के जंतर मंतर पर बीते कई महीनों से इनकी गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच भाजपा नेता की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने अहम जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। इस मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।

पुलिस ने कई लोगों के दर्ज किए बयान
दिल्ली पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट को अफवाह करार दिया है। जिसमें 15 दिन के अंदर दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल की जाने की बात कही गई है। पुलिस ने आगे कहा कि जांच में भाजपा नेता के खिलाफ लगाए गए आरोपों के सबूत मिलते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने कई लोगों के बयान दर्ज किये हैं।

अभी तक क्यों नही किया गया अरेस्ट ?
आपको बता दें कि कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354ए, 354डी, और पॉस्को अधिनियम के तहत दिल्ली के कनॉड प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें धारा 354, 354डी और पॉक्सो की धारा 10 गैरजमानती होती है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाल दिया, जिसमें 41ए के तहत सात साल से कम सजा वाले मामले में आरोपी को असेस्ट करना जरुरी नहीं है।

यह भी पढ़ें: अतीक की अवैध जमीन पर बनकर तैयार हुए आलिसान फ्लैट, जल्द गरीबों को दी जाएगी घर की चाभी

मेरे खिलाफ एक भी सबूत मिला तो, खुद लगा लूंगा फांसी
वहीं बृजभूषण सिंह ने एक बयान में कहा कि अगर उनके खिलाफ जांच में एक भी सबूत हाथ लगता है तो, खुद फांसी लगा लेंगे। उन्होंने कहा, “ अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है, तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा। अगर आपके (पहलवानों) पास कोई सबूत है तो उसे कोर्ट में पेश कीजिए और मैं कोई भी सजा स्वीकार करने के लिए तैयार हूं।"

यह भी पढ़ें: UP Rainfall Alert: यूपी के इन 24 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, आएगा तूफान, जानें IMD पूर्वानुमान