1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार युवाओं को देने जा रही स्मार्टफोन, इनको मिलेगा लाभ, जानिए पूरी योजना

योगी सरकार युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत इन युवाओं को स्मार्टफोन मिलेगा।

2 min read
Google source verification
CM yogi

CM yogi

यूपी की योगी सरकार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश के 25 लाख युवाओं को स्मार्टफोन देने जा रही है। स्मार्टफोन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह योजना अगले 5 वर्षों के लिए चलाई गई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में इसके लिए 3600 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया है। सरकार के इस फैसले से उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा और कौशल विकास प्रशिक्षण आईटीआई पंजीकृत युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जाएगा।

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत देवीपाटन मंडल के गोंडा में 41,800 बलरामपुर में 11,200 बहराइच में 20,800 अंतिम वर्ष के छात्रों को स्मार्टफोन मिलेगा। इसके लिए गोंडा के लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में गोदाम चिन्हित कर लिया गया है। फिलहाल अभी वितरण की तिथि निश्चित नहीं हुई है। युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना की योगी सरकार ने शुरूआत किया है। यह योजना 5 वर्षों के लिए चलाई गई है। चालू वित्तीय वर्ष में इसके लिए 3600 करोड रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है। खरीद के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल चुकी है। बहुत ही जल्द युवाओं को स्मार्टफोन मिलेगा। यूपी डेस्को के माध्यम से स्मार्टफोन की सप्लाई किया जाना था। सितंबर माह के पहले सप्ताह में जिले में आपूर्ति किया जाना था। लेकिन किन्हीं कारणों बस बितरण नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि जल्द ही आपूर्ति कर दी जाएगी। इसके बाद प्रधानाचार्यों के माध्यम से फोन वितरित किए जाएंगे। डीआईओएस ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। आपूर्ति होते ही छात्र संख्या के आधार पर स्कूल और कॉलेजों को मुहैया कराया जाएगा।

अधिकारी बोले- अभी वितरण की तिथि निर्धारित नहीं

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्नातक परास्नातक, व्यावसायिक शिक्षा, डिग्री डिप्लोमा, तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे, अंतिम वर्ष के छात्रों को स्मार्टफोन इस योजना के तहत दिया जाएगा। इसके लिए छात्रों का चयन कर लिया गया है। स्मार्टफोन रखने के लिए गोदाम भी चिन्हित किये लिए गए हैं। यहीं से अन्य विद्यालयों को स्मार्टफोन भेजा जाएगा। या फिर केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत यहीं से वितरण कराया जाए। आगे जैसी व्यवस्था बनती है। उसे हिसाब से वितरण किया जाएगा। फिलहाल अभी स्मार्टफोन मिला नहीं है। इसलिए वितरण की तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है।