
गोरखपुर जिले के एम्स थानाक्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना हुई है। थानाक्षेत्र स्थित कूड़ाघाट में आवास विकास कालोनी स्थित एक घर से नकदी व जेवर चोरी होने की घटना हुई है। सूचना पर पहुंची एम्स पुलिस मामले की जांच कर रही है। गृह स्वामी के मुताबिक आलमारी से 35 लाख रुपये के जेवर और दस लाख नकदी चोरी हुई है ।
जानकारी के मुताबिक झंगहा थाने के डीहघाट निवासी मानवेंद्र नारायण राय शहर के झारखंडी कुनराघाट के आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं। तहरीर के जरिये मानवेंद्र ने बताया कि शनिवार शाम 7:25 बजे घर से महज के पास ही अपने पत्नी के साथ रेस्टोरेंट में बैठे थे। घर पर सिर्फ बेटा देवांश राय ही मौजूद था। शाम करीब 7:55 बजे पल्सर सवार तीन अज्ञात लोग बाइक सड़क पर खड़ी कर घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुस गए। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। पत्नी के पर्स से आलमारी की चाबी निकालकर 35 लाख रुपये के गहने और दस लाख रुपये लेकर भाग गए।
गृह स्वामी ने बताया कि चोरी किए गए गहनों में सोने के दो हार, बड़ा मंगलसूत्र, छोटा मंगलसूत्र, दो चेन, पांच गोल्ड रिंग, तीन डायमंड रिंग, तीन अंगूठी और एक ब्रेशलेट शामिल है। इधर, सीसीटीवी फुटेज में चोर चौराहे की तरफ से आते हुए दिख रहे हैं। चोरी के बाद तीनों मोहल्ले के रास्ते आराम से निकल गए। एम्स थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो देखा कि तीनों चोर अंदर आते ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले। इस कारण अंदर की घटना नहीं दिख रही है। पुलिस अन्य फुटेज से चोरों की पहचान में लगी है।
Published on:
05 May 2025 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
