
फोटो सोर्स: पत्रिका, श्रावण मास में कांवड़ियों पर हो सतत निगरानी
अपराध नियंत्रण के लिए गोरखपुर जोन के एडीजी मुथा अशोक जैन ने नई पहल शुरू की है। श्री मुथा जैन इसी परिपेक्ष्य में कल देवरिया जिले के दौरे पर गए थे। जहां पर उन्होंने एसपी देवरिया विक्रांत बीर को निर्देशित किया है कि जिले के हर सर्किल में एक ऐसे गांव का चयन कराए जाएं जहां से विवादित मामले ज्यादा आते हैं। ऐसे गांवों में प्राथमिकता के तौर पर सर्किल के सीओ और एसडीएम एक तिथि को निर्धारित कर उपरोक्त गांव में एक कैंप लगाएंगे जहां जमीन संबंधी विवाद, आपराधिक वारदात पर फोकस देते हुए संबंधित पक्षों को आपस में बैठा कर निस्तारण करने का प्रयास करेंगे।
एडीजी श्री जैन के निर्देश पर एसपी देवरिया विक्रांत बीर ने इस दिशा में पहल भी शुरू कर दी है। एडीजी का मानना है कि अगर छोटी से छोटी घटनाओं या मामलों पर पुलिस अपनी नजर रखनी शुरू कर दे तो बड़ी घटनाओं को रोकने में जहां काफी हद तक कामयाबी मिल सकती है।
गोरखपुर जोन में सावन महीने में कावड़िया बड़े ही सादगी के साथ जल लेकर अपने गंतव्य को निकलते हैं। जोन के जिलों में सबसे अधिक बस्ती जिले में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है इस दौरान हो रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जोन को एलर्ट किया गया है।विशेषकर बस्ती की भीड़ को लेकर पुलिस द्वारा सक्रियता बरती जाती है, इसे लेकर रूट डायवर्सन भी किया गया है ताकि कांवड़िए वाले रास्ते में दूसरा कोई व्यक्ति प्रवेश न कर पाए। एहतियात बरतने के उद्देश्य से एडीजी जोन श्री जैन ने सभी बिंदुओं पर पिछले सप्ताह से ही सभी अफसरों के साथ मीटिंग करके कार्य योजना बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
पुलिस कर्मियों को सभी संसाधन मुहैया कराने के साथ हो एक्स्ट्रा फॉर्स या अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा दिए गए हैं। एडीजी ने बातचीत के दौरान कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी पुलिस कर्मी मेहनत करके कावड़ यात्रा को सुरक्षित रूप से संपन्न कराएंगे, पीएससी, एक्स्ट्रा बैरियर, बाइक के साथ सारे संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं ताकि पुलिस कर्मी सहित कांवड़ियों को भी किसी भी तरह को कोई परेशानी ना हो।
Published on:
19 Jul 2025 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
