
यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। इस ऐतिहासिक विजय पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने पार्टी प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता को बधाई दी।
बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए रवि किशन ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुशासन नीति का परिणाम है। मिल्कीपुर की जनता ने विकास की राजनीति पर मोहर लगाई है और जातिवाद, परिवारवाद व भ्रष्टाचार की राजनीति को नकार दिया है।उन्होंने कहा कि बीजेपी की यह जीत दिखाती है कि जनता सिर्फ वही सरकार चाहती है जो वादे पूरे करे, विकास करे और हर वर्ग के हित में काम करे। मिल्कीपुर की जनता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उनका भरोसा सिर्फ बीजेपी पर है।
रवि किशन ने इस चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों और संगठन की मजबूती के चलते यह जीत संभव हो सकी। उन्होंने विश्वास जताया कि बीजेपी आने वाले चुनावों में भी इसी तरह शानदार प्रदर्शन करेगी और जनता की सेवा में सदैव समर्पित रहेगी।
Published on:
08 Feb 2025 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
