
Mayawati
बहुजन समाज पार्टी ने पूर्वांचल की राजनीति में बड़ा उलटफेर कर दिया है। एक तरफ पार्टी दूसरे दलों के दिग्गज नेताओं को दल में शामिल करा रही है तो दूसरी ओर चार दिग्गज नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और चेतावनी के बाद भी अनदेखी का आरोप है।
बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर जिलाध्यक्ष संजय धूसिया ने इन पूर्व जनप्रतिनिधियों के निष्कासन की घोषणा की है। पार्टी जिलाध्यक्ष के अनुसार पूर्व काबीना मंत्री रामप्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक जितेंद्र उर्फ नंदू चौधरी, पूर्व विधायक राजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक दूधराम आदि को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने की वजह से निष्कासित कर दिया गया है।
बता दें कि रामप्रसाद चौधरी बस्ती सीट से बसपा के प्रत्याशी थे। जबकि दूधराम को बांसगांव लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन बाद में उनका टिकट काट दिया गया था। अभी कुछ दिन पहले ही पूर्वांचल के कई दिग्गज नेताओं को बसपा ने शामिल किया था लेकिन वर्षाें से पार्टी में काम कर रहे नेताओं को दल से निकाले जाने से पुराने बसपा नेताओं में खलबली है।
Read this also: शाकाहारी खाना मंगाया, खाने लगे तो दाल में निकलने लगी हड्डियां
Updated on:
24 Nov 2019 02:00 am
Published on:
24 Nov 2019 01:58 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
