3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में मनबढ़ों की दबंगई…डिलीवरी ब्वॉय को दौड़ा दौड़ा कर पीटते रहे, तमाशबीन बने रहे लोग

गोरखपुर में मनबढ़ युवकों ने गोरखनाथ थानाक्षेत्र में जमकर दबंगई किए। गाड़ी टकराने के विवाद को लेकर एक पिज्जा डिलीवरी बॉय को जमकर पीटे इतना ही नहीं जब उसे बचाने शोरूम के कर्मचारी पहुंचे तो उनकी भी जमकर पिटाई हुई

2 min read
Google source verification

गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र में एक पिज्जा शोरूम के डिलेवरी ब्वॉय को चार पहिया गाड़ी से आए मनबढ़ों ने बुरी तरह पीट दिया, आसपास के लोगों ने बताया कि हमलावरों ने पहले बाइक से टकराने का आरोप लगाया और फिर बचाव में आए शोरूम के कर्मचारियों को भी पीटने का आरोप है, अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोग दहशत में आ गए। गोरखनाथ थाने में पीड़ित की तहरीर पर सरस्वतीपुरम होरा टोला के रहने वाले आनंद पाल, बॉक्सर समेत अज्ञात युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी एनकाउंटर : संकटमोचन मंदिर के महंत के तीन कर्मचारी घायल, पुलिस ने चोरी का किया खुलासा…छह कर्मचारी गिरफ्तार

गाड़ी टकराने के विवाद में मनबढ़ युवकों ने डिलीवरी बॉय को पीटा

जानकारी के मुताबिक चिलुआताल थानाक्षेत्र के मोहरीपुर के रहने वाले पुनीत राजेंद्र नगर स्थित एक पिज्जा शोरूम में डिलेवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है। पुनीत के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11 बजे वह डिलेवरी देकर शोरूम लौट रहा था। तभी शोरूम के बाहर खड़े दो युवकों ने उसे रोका और आरोप लगाया कि उसकी बाइक उनकी स्कूटी से टकरा गई है। इसी बात को लेकर दोनों ने गाली देते हुए फिर मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: UP News : शादी में नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद तीन युवकों को कार से कुचला, एक की मौत दो गंभीर

बचाने आए शोरूम कर्मचारियों की भी पिटाई

पीड़ित ने बताया कि इसी बीच एक सफारी गाड़ी वहां आकर रुकी और उसमें से उतरे युवकों ने भी बुरी तरह पुनीत को बचाने आए शोरूम के कर्मचारी भी हमले का शिकार हो गए। इसके बाद हमलावर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद डिलेवरी ब्वॉय और शोरूम कर्मचारी थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी।

मुकदमा दर्ज, जल्द की जाएगी गिरफ्तारी

CO गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आनंद पाल, बाक्सर और अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।