
गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र में एक पिज्जा शोरूम के डिलेवरी ब्वॉय को चार पहिया गाड़ी से आए मनबढ़ों ने बुरी तरह पीट दिया, आसपास के लोगों ने बताया कि हमलावरों ने पहले बाइक से टकराने का आरोप लगाया और फिर बचाव में आए शोरूम के कर्मचारियों को भी पीटने का आरोप है, अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोग दहशत में आ गए। गोरखनाथ थाने में पीड़ित की तहरीर पर सरस्वतीपुरम होरा टोला के रहने वाले आनंद पाल, बॉक्सर समेत अज्ञात युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक चिलुआताल थानाक्षेत्र के मोहरीपुर के रहने वाले पुनीत राजेंद्र नगर स्थित एक पिज्जा शोरूम में डिलेवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है। पुनीत के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11 बजे वह डिलेवरी देकर शोरूम लौट रहा था। तभी शोरूम के बाहर खड़े दो युवकों ने उसे रोका और आरोप लगाया कि उसकी बाइक उनकी स्कूटी से टकरा गई है। इसी बात को लेकर दोनों ने गाली देते हुए फिर मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित ने बताया कि इसी बीच एक सफारी गाड़ी वहां आकर रुकी और उसमें से उतरे युवकों ने भी बुरी तरह पुनीत को बचाने आए शोरूम के कर्मचारी भी हमले का शिकार हो गए। इसके बाद हमलावर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद डिलेवरी ब्वॉय और शोरूम कर्मचारी थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी।
CO गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आनंद पाल, बाक्सर और अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Updated on:
21 May 2025 04:56 pm
Published on:
21 May 2025 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
