6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया योग, बोले…योग देता है “स्वस्थ काया के साथ स्वस्थ मस्तिष्क”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में सामूहिक योग सत्र का नेतृत्व किया। सुबह 6 बजे शुरू हुए इस सत्र में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों सहित भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में गोरखपुर के सांसद रवि किशन और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।

2 min read
Google source verification
Up news, yoga day, pm modi, cm Yogi

फोटो सोर्स: पत्रिका, योग दिवस पर सीएम योगी ने किया योग, सदर सांसद, स्वतंत्र देव सिंह सहित भारी संख्या में लोग रहे मौजूद

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को गुरु गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैकड़ों लोगों के साथ योग किया। सीएम के साथ गोरखपुर सांसद रविकिशन सहित कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: International Yoga Day: योग के जन्मदाता की जन्मस्थली पर ऐतिहासिक आयोजन, जानिए महर्षि पतंजलि अपने शिष्यों को पर्दे के पीछे से क्यों देते थे शिक्षा

शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि योग भारत की सनातन ऋषि परम्परा का ऐसा मंत्र है जो कि स्वस्थ काया के साथ हमको एक स्वस्थ मस्तिष्क भी उपलब्ध करवाता है। भारतीय मनीषियों ने योग के महत्व के बारे में प्राचीन काल से ही बताया है। भारतीय मनीषियों का मानना रहा है कि शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम यानी जितने भी धर्म के साधन हैं इन सब की प्राप्ति स्वस्थ शरीर से ही की जा सकती है।

भारत के आर्थिक विकास की तरह योग की भी विश्व में चर्चा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना स्वस्थ शरीर के धर्म का भी कार्य नहीं हो सकता है। आप स्वस्थ हैं तो लोक कल्याण का भी माध्यम बनते हैं। स्वस्थ शरीर से ही कामनाओं की पूर्ति भी होती है। योग के अलग अलग आयाम देखने को मिलते हैं।भारत ने योग को आत्मकल्याण का माध्यम बनाकर लोक कल्याण के जरिये विश्व कल्याण का मार्ग भारत ने प्रशस्त किया है। आज योग विद्या को पीएम मोदी ने विश्व के कोने कोने तक पहुंचाया, भारत के आर्थिक विकास की चर्चा के साथ ही योग क्रियाओं की भी चर्चा हो रही है।

पीएम के प्रयास से योग को UNO ने दी मान्यता

सीएम योगी ने कहा कि आज हम अपनी विधाओं को भी नहीं बचा पा रहे हैं। योग की इस विधा को दुनिया का व्यक्ति अलग-अलग नाम से पेटेंट कराता था। हमलोगों की इस विरासत से दुनिया लाभान्वित होती थी और उसका पेटेंट कराती थी। भारत उन्हीं विरासत से वंचित हो जाता था।प्रधानमंत्री के प्रयास से यूएनओ ने इसे मान्यता दी और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया।