6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

नौकरी से निकाला गया तो चोरों का बन गया दोस्त, अपने पुराने ऑफिस में ही करा दी चोरी

गोरखपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को पकड़ा है। जो कई बार दे चुका है चोरी के मामले को अंजाम।

2 min read
Google source verification
jailkjdjfh.jpg

गुलरिहा में गैस एजेंसी मैनेजर से हुई 6.24 लाख रुपए की लूट तीन साल पहले जिस कर्मचारी को एजेंसी से निकाला गया था। उसी ने करा डाली चोरी। वह बदमाशों को लूट कराने के लिए मुखबिरी करने लगा।

5 हजार रुपए की पी गए शराब
पुलिस ने 4 बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। उनके पास से लूटे गए 6.19 लाख रुपए, पिस्टल और चोरी की चार बाइक भी बरामद कर ली।

लूटे गई रकम में से 5 हजार रुपए की बदमाश शराब पी गए। एक फरवरी को भारत फाइनेन्शियल इनक्लूशन लिमिटेड के एजेंट से भी 51 हजार रुपए, टैबलेट और बायोमेट्रिक मशीन की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने इस लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। SSP ने बताया, गुलरिहा में हुई दोनों ही लूट की घटनाओं का CCTV फुटेज पुलिस के पास था। जिसे दोनों वादी को दिखाया गया। क्रास वेरिफिकेशन में ये पता चल गया कि दोनों ही लूट में एक ही बदमाशों का गैंग शामिल है।

बदमाशों की ये है पहचान
पकड़े गए बदमाशों की पहचान पवन निवासी ग्राम गुरुनगर चिलुआताल, अनिरुद्ध निवासी थाना ठाकुरपुर नंबर 2 टोला बोहा गुलरिहा और विजय कुमार भारती निवासी जैनपुर टोला रामनगर गुलरिहा, श्रीकेश निषाद निवासी जैनपुर टोला महुआ गुलरिहा के रूप में हुई। श्रीकेश पहले गैस एजेंसी पर काम करता था। इसी ने बदमाशों से मुखबिरी की।

बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट लिया 51 हजार रुपए
SSP ने बताया, एक फरवरी को फाइनेंशियल इनक्लूशन लिमिटेड समूह के 51125 हजार रुपए लेकर जा रहे एजेंट से दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट लिया था। गुलरिहा के असनहिया के पास हुई लूट में एजेंट से बदमाशों ने सैमसंग का टैब, बैग में रखा बायोमैट्रीक भी छिन लिया था। इस घटना में दोनों बदमाश बिना नंबर की हीरो होंडा स्पेलंडर प्लस बाइक से थे।

13 फरवरी को 6.24 लाख रुपए लूट लिए
इसी तरह गुलरिहा इलाके के भटहट स्थित शिव शक्ति गैस एजेंसी के मैनेजर से बैंक में कैश जमा करने जाते समय 13 फरवरी शाम 3.30 बजे के करीब लूट हुई। बिना नंबर की हीरो होंडा प्लस से आए दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 6.24 लाख रुपए लूट लिए।

विजय और श्रीकेश करते हैं मुखबिरी
इन दोनों ही घटना में शामिल चार बदमाश विजय कुमार भारती, पवन, अनिरुद्ध और श्रीकेश निषाद को पुलिस टीम ने अरेस्ट किया है। SSP ने बताया कि विजय कुमार और श्रीकेश ने मुखबिरी की थी। जबकि, अनिरूद्ध और पवन ने दोनों ही जगहों पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

8 करोड़ की मूर्ति की तस्करी में भेजा गया जेल
सभी बदमाशों पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं। इसमे गुलरिहा जैनपुर टोला का विजय कुमार भारती मास्टरमाइंड है। अभी तीन महीने पहले ये जेल से छूटा है। GRP ने विजय को 8 करोड़ की अष्टधातू की मूर्ति की तस्करी में अरेस्ट कर जेल भेजा था।