31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में 3 लाख की मांग…रेल अधिकारियों ने ऐसे किया भंडाफोड़

गुरुवार को मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, रेलवे के ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब कहीं से रुपए के एवज में नौकरी दिलाने की सूचना पर अधिकारी ने आफिस में ही दलाल को बुलाकर RPF को सुपुर्द किया।

2 min read
Google source verification

NE रेलवे के वाणिज्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े जाने पर पहले तो उसने अपने को फंसाए जाने की बात कही लेकिन जब RPF ने कड़ाई से पूछताछ की तब उसने पैसे की मांग करने की बात स्वीकार किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी गोरखपुर के तिवारीपुर थानाक्षेत्र के सूरजकुंड का निवासी है और रेलवे में ठेकेदारी भी करता है।मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, एफएम ने एसएसपी को पत्र लिखकर केस दर्ज कर कार्रवाई के लिए आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें : Holi Travel Facility: होली 2025: 8 से 18 मार्च तक चलेंगी अतिरिक्त बसें, बेहतरीन कर्मचारियों को मिलेगा ₹4400 तक का इनाम

रेलवे अधिकारी के नाम पर 3 लाख की मांग

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को रेलवे अधिकारियों को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, एफएम के नाम पर नौकरी दिलाने का आश्वासन देता है। आरोपित ने पादरी बाजार के एक व्यक्ति को नौकरी दिलाने के बदले तीन लाख रुपये की मांग की। इसी बीच इसकी जानकारी मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, एफएम के पीएस को हो गई। पीएस ने पूरी बात अपने अधिकारी बताई।

RPF की सख्ती पर खुला पोल

उन्होंने पीएस से किसी बहाने दोनों को कार्यालय बुलाने को कहा। करीब एक घंटे बाद दोनों वाणिज्य विभाग कार्यालय आए। यहां पहुंचने के बाद मामले का खुलासा हुआ तो पैसे की मांग करने वाले आरोपित अपनी बात से मुकर गया। इस बीच आरपीएफ को बुला लिया गया। आरपीएफ के सामने उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली।उसकी पहचान की तस्दीक करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

रेल अधिकारी ने SSP को भेजा शिकायती पत्र

मुख्य वाणिज्य प्रबंबध, एफएम ने व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायती पत्र एसएसपी को भेजा है और नियमानुसार कार्रवाई करने का आग्रह किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में युवक ने रुपये मांगने की बात स्वीकार की है। इसकी शिकायत जिला पुलिस के अधिकारियों से की गई है।