
NE रेलवे के वाणिज्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े जाने पर पहले तो उसने अपने को फंसाए जाने की बात कही लेकिन जब RPF ने कड़ाई से पूछताछ की तब उसने पैसे की मांग करने की बात स्वीकार किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी गोरखपुर के तिवारीपुर थानाक्षेत्र के सूरजकुंड का निवासी है और रेलवे में ठेकेदारी भी करता है।मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, एफएम ने एसएसपी को पत्र लिखकर केस दर्ज कर कार्रवाई के लिए आग्रह किया है।
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को रेलवे अधिकारियों को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, एफएम के नाम पर नौकरी दिलाने का आश्वासन देता है। आरोपित ने पादरी बाजार के एक व्यक्ति को नौकरी दिलाने के बदले तीन लाख रुपये की मांग की। इसी बीच इसकी जानकारी मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, एफएम के पीएस को हो गई। पीएस ने पूरी बात अपने अधिकारी बताई।
उन्होंने पीएस से किसी बहाने दोनों को कार्यालय बुलाने को कहा। करीब एक घंटे बाद दोनों वाणिज्य विभाग कार्यालय आए। यहां पहुंचने के बाद मामले का खुलासा हुआ तो पैसे की मांग करने वाले आरोपित अपनी बात से मुकर गया। इस बीच आरपीएफ को बुला लिया गया। आरपीएफ के सामने उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली।उसकी पहचान की तस्दीक करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।
मुख्य वाणिज्य प्रबंबध, एफएम ने व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायती पत्र एसएसपी को भेजा है और नियमानुसार कार्रवाई करने का आग्रह किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में युवक ने रुपये मांगने की बात स्वीकार की है। इसकी शिकायत जिला पुलिस के अधिकारियों से की गई है।
Published on:
07 Mar 2025 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
