
गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में लगभग 2 सौ लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी मामलों का त्वरित और न्यायोचित समाधान किया जाए।
जनता दर्शन में आए फरियादियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। हर आम व्यक्ति की समस्या का पूरी गंभीरता से समाधान कराया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाए। मुख्यमंत्री ने भू माफियाओं, अपराधियों से जुड़ी शिकायतों पर सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई हो। अस्पताल और इलाज से जुड़ी शिकायतें लेकर आए लोगों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी। सीएम ने निर्देश दिए कि गंभीर मरीजों के इलाज के लिए इस्टीमेट तैयार कर जल्द फाइल भेजी जाए। साथ ही आयुष्मान कार्ड न होने पर फौरन बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। आयुष्मान कार्ड से हर गंभीर रूप से बीमार मरीज को सरकारी इलाज हेतु सहायतार्थ पेमेंट किया जाएगा।
Published on:
06 Jun 2025 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
