बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की सुबह एक जूनियर डॉक्टर का शव हॉस्टल के कमरे में मिला। आशंका जताई जा रही है कि उसने इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी की है।
शुक्रवार को गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एक डॉक्टर की लाश मिली है। सुबह जब वह कालेज नहीं आए तो स्टाफ ने उन्हें कॉल किया, लेकिन जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो कर्मचारी हॉस्टल पहुंचे। कर्मचारियों ने काफी देर दरवाजा खटखटाया। इसके बाद खिड़की से झांककर देखा तो लाश बेड पर पड़ी थी, सकते में आकर कर्मचारियों ने तुरंत मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई। जांच की तो डॉक्टर की मौत हो चुकी थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए गुलहरिया इंस्पेक्टर ने बताया कि डॉक्टर का नाम अबिषो डेविड (32) था। वह केरल के पामपडुमकुझी जिले के रहने वाले थे। कमरे में सीरिंज मिली है। आशंका है कि डॉक्टर ने एनेस्थीसिया की ओवरडोज लेकर सुसाइड किया है। फिलहाल, कमरे को सील कर दिया। फॉरेंसिंक टीम ने भी जांच की है। पुलिस हॉस्टल में भी लोगों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि अबिषो डेविड मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग में जूनियर रेजिडेंट के रूप में कार्यरत थे। परिवार में केरल में रहता है। एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार ने बताया है कि मौत की वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।