गोरखपुर

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में संदिग्धावस्था में मिली डॉक्टर की लाश, दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची पुलिस

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की सुबह एक जूनियर डॉक्टर का शव हॉस्टल के कमरे में मिला। आशंका जताई जा रही है कि उसने इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी की है।

less than 1 minute read
Jul 11, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, BRD मेडिकल कालेज के हॉस्टल में मिली डॉक्टर की लाश

शुक्रवार को गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एक डॉक्टर की लाश मिली है। सुबह जब वह कालेज नहीं आए तो स्टाफ ने उन्हें कॉल किया, लेकिन जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो कर्मचारी हॉस्टल पहुंचे। कर्मचारियों ने काफी देर दरवाजा खटखटाया। इसके बाद खिड़की से झांककर देखा तो लाश बेड पर पड़ी थी, सकते में आकर कर्मचारियों ने तुरंत मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई। जांच की तो डॉक्टर की मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें

बीवी का गांव के युवक से ही था प्रेम-प्रसंग, पति बीच में बना रोड़ा तो करवा दिया यह कांड…

केरल के रहने वाले डॉक्टर की लाश हॉस्टल में बेड पर मिली

इस बारे में जानकारी देते हुए गुलहरिया इंस्पेक्टर ने बताया कि डॉक्टर का नाम अबिषो डेविड (32) था। वह केरल के पामपडुमकुझी जिले के रहने वाले थे। कमरे में सीरिंज मिली है। आशंका है कि डॉक्टर ने एनेस्थीसिया की ओवरडोज लेकर सुसाइड किया है। फिलहाल, कमरे को सील कर दिया। फॉरेंसिंक टीम ने भी जांच की है। पुलिस हॉस्टल में भी लोगों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि अबिषो डेविड मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग में जूनियर रेजिडेंट के रूप में कार्यरत थे। परिवार में केरल में रहता है। एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार ने बताया है कि मौत की वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।

ये भी पढ़ें

Gonda Accident: एडमिशन करने जा रहे छात्र को तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने रौंदा, दर्दनाक मौत

Updated on:
11 Jul 2025 05:38 pm
Published on:
11 Jul 2025 02:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर