20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

विदेश में कमाई का लालच देकर देते थे फर्जी वीजा…गैंग पर लगा गैंगस्टर, महिला समेत चार सदस्य हैं शामिल

गोरखपुर में झंगहा थाना पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी के चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इस गैंग में एक महिला सुनैना भी है जिसका काम घर की महिलाओं को विदेशों में अधिक कमाई का लालच दिखाकर पुरुषों को विदेश भेजने के लिए रही राजी करना था।

Up news, gangaster, gorakhpur, false visa
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर में चार भामाशाहों के गैंग पर हुई गैंगस्टर की कारवाई, फर्जी वीजा देकर करता था ठगी

गोरखपुर में फर्जी वीजा देकर ठगने वाले गैंग पर SSP राजकरन नैय्यर के निर्देश पर गैंगस्टर की कारवाई हुई है। इस गैंग में महिला सदस्य सुनैना का मुख्य काम घर की महिलाओं को ज्यादे पैसे की कमाई का लालच दिखाकर पुरुषों को विदेश भेजने भेजने का सब्जबाग दिखाना था।आरोपियों पर झंगहा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के तिघरा खैरवा निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र रमेश सिंह इस गैंग का लीडर है। इस गिरोह ने कई लोगों के साथ ठगी की है। इस मामले में धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं। गिरोह के 3 सदस्यों में एक महिला सुनैना भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: पति को देख होटल की दूसरी मंजिल से पत्नी कूदकर फरार…ऊंचाई से महिला को कूदते देख लोगों के होश उड़े

किर्गिस्तान भेजने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, फर्जी वीजा देकर ठगे

जानकारी के मुताबिक बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बाल्मिकीनगर थाना क्षेत्र के गोनौली मलकौली चंपापुर निवासी जगमोहन शाह के साथ धोखाधड़ी हुई थी। शाह को किर्गिस्तान भेजने को लेकर 1 लाख 60 हजार रुपये लिए गए थे। उन्हें फर्जी वीजा दे दिया गया था। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो नहीं दिए गए। जिसके बाद केस दर्ज कराया गया था।

कुशीनगर के वीरेंद्र से भी फर्जी वीजा देकर ठगे डेढ़ लाख

इसी तरह कुशीनगर के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के वेलवनिया बड़गांव निवासी रविता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह को भी किर्गिस्तान जाने के लिए फर्जी वीजा दिया गया था और इसके बदले 1 लाख 56 हजार रुपये लिए गए थे। रविता ने भी इस मामले में केस दर्ज कराया था।

गैंग की महिला सदस्य घर की महिलाओं को विदेश में अच्छी कमाई का दिखाई थी ख्वाब

इस गैंग की महिला सदस्य सुनैना महिलाओं को ज्यादे पैसे का लालच दिखाकर अपने पतियों को विदेश भेजने के लिए मजबूर करती थी।महिलाएं उसकी बातों आ जाती थीं और फिर फर्जी वीजा बनाने का काम शुरू हो जाता था। कई बार एयरपोर्ट जाने के बाद पीड़ितों को ठगे जाने का एहसास हुआ। गैंग के सदस्य पूरी तरह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थे, इसके द्वारा भी लोग इनके संपर्क आते थे,एक बार पैसा लेने के बाद वे वापस नहीं करते थे।

जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव , SP नॉर्थ

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फर्जी वीजा बनाकर लोगों को ठगने वाले गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गैंग का लीडर देवरिया जिले का निवासी विजेंद्र सिंह है। इसके अलावा 3 अन्य सदस्य शामिल हैं। जिनमें से एक महिला है। उनपर पहले से कई केस दर्ज हैं। गैंग सरगना विजेंद्र पर गोरखपुर जिले के विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं, प्रदीप कुमार शर्मा पर 3, अरसद शान उर्फ असद पर 3 व सुनैना पर 3 केस दर्ज हैं।