गोरखपुर से जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बढ़ी राहत दी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर होकर चलने वाली छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 2 फेरा और चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अतिरिक्त 21 और 28 जुलाई को छपरा से और 23 व 30 जुलाई को उधमपुर से चलेगी।
ट्रेन संख्या 05193 छपरा-उधमपुर स्पेशल ट्रेन छपरा से दोपहर 2 बजे रवाना होगी। यह गोरखपुर शाम 8:55 बजे पहुँचेगी। रास्ते में छपरा कचहरी, मशरख, थावे, पडरौना, कप्तानगंज, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला, जलंधर, पठानकोट, जम्मूतवी होते हुए उसी रात 11:05 बजे उधमपुर पहुँचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 05194 उधमपुर-छपरा स्पेशल ट्रेन 23 और 30 जुलाई को रात 12:10 बजे उधमपुर से रवाना होकर अगले दिन तड़के 1:20 बजे जम्मूतवी, 2:22 बजे कठुआ और 3:10 बजे पठानकोट पहुँचेगी। ट्रेन 1:20 बजे रात गोरखपुर पहुँचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। इनमें 10 एसी इकोनॉमी थर्ड, 5 स्लीपर, 1 एसी सेकंड, 4 जनरल कोच, 1 एलएसएलआरडी और 1 जनरेटर सह लगेज यान शामिल होगा।
Published on:
06 Jul 2025 01:18 pm