12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी…गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए स्पाइसजेट की सीधी फ्लाइट्स

सिद्धार्थनगर में आर्केस्ट्रा देखकर वापस आ रहे कार सवार की कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे गहरे पानी में गिर गई। कार मे सवार पांच युवकों में से एक की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई फ्लाइट से जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्पाइसजेट ने 15 दिसंबर से गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: अनियंत्रित कार पोखरे में गिरी… एक युवक की मौत, पांच अन्य घायल

फ्लाइट्स की टाइमिंग

1. मुंबई से गोरखपुर: फ्लाइट सुबह 11 बजे लैंड करेगी।

    2. गोरखपुर से मुंबई: फ्लाइट 11:30 बजे टेक ऑफ करेगी।
    3. दिल्ली से गोरखपुर: फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे पहुंचेगी।

    4. गोरखपुर से दिल्ली: फ्लाइट 1:15 बजे डिपार्चर करेगी।

    स्पाइसजेट ने गोरखपुर में खोला अपना ऑफिस

    बता दें कि अभी तक गोरखपुर से मुंबई के लिए सिर्फ इंडिगो की फ्लाइट उपलब्ध थी। स्पाइसजेट की फ्लाइट्स जुड़ने से लोगों को अब सहूलियत मिलेगी। स्पाइसजेट ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर अपना ऑफिस खोल दिया है और टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है। इससे पहले, 5 दिसंबर से फ्लाइट्स शुरू होनी थी लेकिन ऑफिस सेटअप न होने की वजह से इसे कैंसल करना पड़ा। अब कंपनी ने पूरी तैयारी के साथ आने का फैसला किया है।स्पाइसजेट ने अपने पैसेंजर्स को समयानुकूल बेहतर सर्विस देने का वादा किया है। कंपनी का कहना है कि मांग बढ़ने पर भविष्य में फ्लाइट कनेक्शन्स जोड़े जा सकते हैं।